लखनऊ (ब्यूरो)। संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जारी होने के बाद 22 अगस्त से काउंसलिंग की तारीख तय की गई थी। परिषद ने स्टूडेंट्स के लिए चॉइस फिलिंग और संशोधन का विकल्प खोल दिया था, लेकिन चॉइस फिलिंग को लेकर स्टूडेंट्स को कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि चॉइस लॉकिंग में समस्या आ रही है। स्टूडेंट पवन कुमार ने बताया कि कॉलेजेस के ऑप्शन लॉक नहीं हो रहे हैं। लॉक करने का ऑप्शन नहीं है। वहीं, लॉकिंग स्टेटस भी अनलॉक बता रहा है। वहीं, स्टूडेंट गौरव ने बताया कि किसी भी तरह का कोई अपडेशन नहीं है। एक तरफ बोर्ड का कहना है कि 22 से काउंसलिंग होगी, लेकिन वेबसाइट पर काउंसलिंग का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। दिक्कतों से स्टूडेंट्स परेशान हो रहे हैं।

मान्यता के लिए भी चल रही उठापटक

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के दौरान कॉलेजों की संबद्धता को लेकर भी उठापटक चल रही है। एक तरफ इसी महीने से दाखिले होने हैं, लेकिन एक साल पढ़ाई कराने के बाद एनओसी रद्द किए गए, फार्मेसी व इंजीनियरिंग के संस्थानों की संबद्धता लंबित है। दरअसल, परिषद ने निर्धारित मानक पूरे न करने वाले संस्थानों को लेकर कड़ा कदम उठाते हुए उनकी एनओसी रद्द कर दी थी। इन संस्थानों की संख्या 400 से अधिक थी। इनमें कई ऐसे कॉलेज भी थे, जिन्होंने एक साल की पढ़ाई पूरी करवा ली थी। इनकी संबद्धता अब तक पूरी नहीं हुई है। ऐसे में स्टूडेंट्स का भविष्य तो अधर में अटका ही है दाखिले में दिक्कतों को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, सचिव परिषद ने इन कॉलेजों की संबद्धता पर जल्द ही निर्णय लेने की बात कही है।