लखनऊ (ब्यूरो)। रोड रेस्टोरेशन को लेकर मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की ओर से की गई सख्ती का असर नजर आने लगा है। नगर निगम की ओर से जोनवार आठ जोनल अधिकारी तैनात कर दिए गए हैैं। ये जोनल अधिकारी एक तरफ जहां रोड रेस्टोरेशन के कार्य पर नजर रखेंगे, वहीं 15 नवंबर से पहले उक्त कार्य को समाप्त भी कराएंगे। मंडलायुक्त की ओर से शनिवार को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को पत्र लिख कहा गया था कि 15 नवंबर तक रोड्स मेंटीनेंस का कार्य पूरा किया जाना है लेकिन अभी जो स्थिति चल रही है, उससे साफ है कि समय से काम पूरा नहीं हो पाएगा। इस पत्र के बाद आनन-फानन में जोनवार नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैैं।

किसे कहां की जिम्मेदारी

जोन नोडल अधिकारी

1 अभय कुमार पांडेय, अपर नगर आयुक्त

2 अरविंद कुमार राव, अपर नगर आयुक्त

3 संजय कटियार, मुख्य अभियंता

4 पंकज सिंह, अपर नगर आयुक्त

5 अवनींद्र सिंह, अपर नगर आयुक्त

6 यमुनाधर चौहान, अपर नगर आयुक्त

7 महेश वर्मा, मुख्य अभियंता (सिविल)

8 राकेश कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त

प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि ये अधिकारी प्रतिदिन फील्ड इंस्पेक्शन भी करेंगे और रोड रेस्टोरेशन के कार्य की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट देंगे। उनका मुख्य कार्य रेस्टोरेशन के कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा कराना भी होगा।

70 फीसदी काम पूरा

एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि एलडीए की ओर से जानकीपुरम और गोमतीनगर विस्तार में रोड्स का रेस्टोरेशन कराया जा रहा है। अभी तक करीब 70 फीसदी काम पूरा भी हो चुका है। शेष कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा करा लिया जाएगा। एक मॉनीटरिंग टीम भी बनाई गई है, जो लगातार रोड रेस्टोरेशन के कार्य पर नजर रख रही है।