लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ व नोएडा में स्थित स्मारक समिति के सभी स्मारकों व पार्कों में अब प्रवेश के लिए ई-पेमेंट की भी सुविधा मिलेगी। एलडीए वीसी व स्मारक समिति के सदस्य सचिव डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को गोमती नगर स्थित डॉ। भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर फीता काटकर डिजिटल पेमेंट काउंटर का उद्घाटन किया।

प्रवेश शुल्क 20 रुपये

एलडीए के वित्त नियंत्रक दीपक सिंह ने बताया कि स्मारक समिति के विभिन्न स्मारकों व पार्कों में प्रवेश शुल्क 20 रुपये है। वर्तमान में डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ने से पर्यटकों द्वारा प्रवेश शुल्क के लिए ऑनलाइन भुगतान के विकल्प की व्यवस्था बनाने की मांग की जा रही थी। पर्यटकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए स्मारक समिति के सदस्य सचिव द्वारा प्रवेश टिकट के लिए ई-पेमेंट व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में बैंक अधिकारियों से वार्ता करके स्मारक समिति के सभी स्मारकों व पार्कों में सोमवार से डिजिटल पेमेंट की भी व्यवस्था एक साथ लागू कर दी गई है। इसके अंतर्गत अब स्मारकों व पार्को में घूमने आने वाले लोग नगद भुगतान के साथ ही यूपीआई तथा डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड से भी प्रवेश शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।

दो काउंटरों का शुभारंभ

सोमवार को डॉ। भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर डिजिटल पेमेंट काउंटर के उद्घाटन के अवसर पर सदस्य सचिव द्वारा पर्यटकों के माध्यम से भी दो काउंटरों का शुभारंभ कराया गया। इस मौके पर स्मारक समिति के प्रबंधक (प्रशासन) डॉ। आशीष कुमार, प्रबंधक यमन हफीज, प्रबंधक (मेंटीनेंस) हिमांशु रंजीत सिंह, सहायक लेखाधिकारी विजय सिंह, जनसंपर्क अधिकारी भावना सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।