- पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुरू की जांच

LUCKNOW:

अलीगंज हनुमान मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर और संघ कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब नानक शाही मठ को भी रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र भेजा गया है।

पांच दिन बाद मिला पत्र

इंस्पेक्टर हसनगंज यशकांत सिंह ने बताया कि पहले भेजे गए धमकी भरे पत्र और इस पत्र की भाषा एक जैसी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं मठ के महंत धर्मेद्र दास ने बताया कि पांच दिन पहले यह पत्र मठ के गो-सेवक विपिन को मिला था। इसमें लिखा है कि जिन मुजाहिदो को आपकी हुकूमत की ईन्तहाई फिरकापरस्त सोच की वजह से गिरफ्तार किया गया है। उन्हें फौरन रिहा कर दिया जाए। हमारी कौम से सब्र का इम्तहान न लिया जाए। शहर के प्रमुख मंदिर और आरएसएस कार्यालय निशाने पर है। लिफाफे में भेजने वाले के नाम जोगिन्दर सिंह और पता खदरा लिखा है।

मठ को लेकर पहले भी हो चुके हैं बवाल

मठ की जमीन को कब्जे को लेकर कई बार पहले भी दो संप्रदायों में विवाद हो चुके हैं। इस लिए मठ की सुरक्षा में उच्चाधिकारियों के आदेश पर एक कंपनी पीएसी पहले से ही लगी है।