- सोमवार को हॉस्टल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय

LUCKNOW :

एलयू के हॉस्टल में अब छोटे-मोटे कामों के लिए प्रोवोस्ट को चीफ प्रोवोस्ट या वीसी की अनुमति नहीं लेनी होगी। 20 हजार रुपये तक के कार्य वह अपने स्तर से ही करा सकेंगे। सोमवार को डीएसडब्लयू प्रो। पूनम टंडन की अध्यक्षता में हुई हॉस्टल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में इस पर सहमति बनी है। वीसी की मंजूरी मिलते ही इसे लागू किया जाएगा।

20 हजार का बजट

एलूय के 17 हॉस्टल में दो हजार से ज्यादा स्टूडेंट रहते हैं। इनकी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे दूर करने के लिए सोमवार को डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डीएसडब्लयू प्रो। पूनम टंडन ने हॉस्टल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाई। प्रो। टंडन ने बताया कि अब हॉस्टल के छोटे-मोटे काम प्रोवोस्ट अपने स्तर से करा सकेंगे। हालांकि इस कार्य के लिए 20 हजार रुपये तक बजट निर्धारित होगा। उससे ज्यादा के कार्य का प्रस्ताव मंजूरी के लिए मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में रखा जाएगा। प्रोवोस्ट को मेनटेनेंस का पैसा भी तीन पार्ट में दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी ग‌र्ल्स हॉस्टल में सेनेटरी पैड मशीन लगाने का निर्णय हुआ।

यह भी हुए निर्णय

- सेल्फ फाइनेंस मोड पर चलने वाले हॉस्टल के कर्मचारियों को वहीं वापस मिलेगी तैनाती

- न्यू कैंपस में एक एम्बुलेंस की व्यवस्था

- ओल्ड कैंपस के स्वास्थ्य केंद्र में लेडी डॉक्टर की तैनाती

- बिजली बचाने के लिए हॉस्टल में सोलर पैनल लगेंगे

- मेस कमिटी बनेगी जो मेन्यू संग खाने की गुणवत्ता देखेगी