बीएलओ को सौंपा जिम्मा

2014 में होने वाले इलेक्शन के लिए चीफ इलेक्ट्रोलर ऑफिसर ने तैयारियां तेज कर दी हैंशत प्रतिशत लोगों को वोटर आईडी कार्ड देने और ज्यादा से ज्यादा वोटर को वोट देने के प्रति प्रेरित करने के लिए चीफ इलेक्ट्रोलर ऑफिसर लगातार अभियान चला रहे हैंकोई भी वोटर का नाम वोटर लिस्ट में आने से रह न जाए, इसके लिए बीएलओ (बूथ लेवल अफसर) को जिम्मेदारी सौंपी गयी है

बढ़ गये सवा लाख वोटर

पिछले दो महीनों से चल रहे अभियान में लखनऊ में ऐसे वोटर्स की संख्या एक लाख 19 हजार है जिन्होंने फार्म 6 भरा हैयानी लखनऊ में 2012 में हुए जनरल इलेक्शन के बाद से अब तक एक लाख 19 हजार वोटर बढ़ गये हैंइसमें यंगस्टर की तादाद भी कम नहीं हैइन वोटरों में 18 से 19 साल के नये वोटरों की संख्या 25 हजार से अधिक है

मिलेगा कलर प्लास्टिक कार्ड

निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी की मानें तो अब किसी भी वोटर को कागज का लेमिनेटेड कार्ड देने के बजाय प्लास्टिक का इंफ्रारेड बेस कार्ड दिया जाएगाइसमें वोटर की सारी डिटेल मौजूद होगीसाथ ही सिक्योरिटी फीचर पहले से बेहतर होगाइस कार्ड में सिक्योरिटी बार भी मौजूद होगा, जिससे इस कार्ड की कॉपी नहीं हो सकेगी

25 जनवरी को मिलेगा कार्ड

चीफ इलेक्ट्रोलर ऑफिसर उमेश सिन्हा ने बताया कि अब किसी भी वोटर को पेपर कार्ड नहंीं दिया जाएगा। 25 जनवरी जिसे मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है, को नये वोटर्स को कलर प्लास्टिक कार्ड दिया जाएगासाथ ही पुराने वोटर्स का कार्ड भी एक साल के अंदर चेंज करने का टार्गेट रखा गया हैइसके लिए वोटर को कार्ड बदलने की फीस देनी होगी

आबादी के 64.8 परसेंट होते हैं वोटर

निर्वाचन आयोग वोटर्स का टार्गेट कुल आबादी के आधार पर तय करता हैप्रदेश या जनपद में कुल आबादी का 64.8 परसेंट आबादी वोट करने की हकदार होती हैसेंसेस 2011 के अनुसार, लखनऊ की आबादी 45 लाख हैऐसे में लखनऊ में वोटर्स की संख्या 29 लाख 16 हजार से अधिक होनी चाहिएलेकिन, हर साल बढ़ रही आबादी के हिसाब से इस टार्गेट को बढ़ा कर 32 लाख किया गया है

20 लाख लोगों ने कटवाये नाम

ऐसा नहीं है कि वोटर लिस्ट में सिर्फ नाम जुड़वाने वाले लोग ही आगे आ रहे हैंदरअसल, जिन लोगों का नाम दो जगह था वे थी अपने नाम कटवा रहे हैंयानी फार्म 7 के तहत जिन लोगों ने पिछले दो महीने में वोटर लिस्ट से अपना नाम डिलीट करने की रिक्वेस्ट की है उनकी संख्या 20 लाख से अधिक हैइसमें भी लखनऊ के 14 हजार लोग शामिल हैंसाथ ही 11 लाख वोटर्स ने अपने कार्ड में संशोधन के लिए अप्लाई किया है

क्या कहते हैं अधिकारी

दो माह तक चले अभियान के तहत काफी अच्छा रिस्पांस मिला हैवोट देने के प्रति लोग जागरुक हो रहे हैंनये वोटर को अब कलर फुल प्लास्टिक कार्ड दिया जाएगा, जिस पर न सिर्फ रंगीन फोटो होगी बल्कि सिक्योरिटी ऑफ प्वाइंट से भी पहले से बेहतर होगा

उमेश सिन्हा

चीफ इलेक्ट्रोलर ऑफिसर, यूपी