लखनऊ (ब्यूरो)। शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के लिए मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब खासी सख्त हैैं। बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी एवं 15वें वित्त से जुड़े कार्यों को लेकर उन्होंने समीक्षा बैठक की और निर्देश दिए कि अपर नगर समेत नगर निगम के तीन अधिकारी सुबह 6 से 10 बजे तक फील्ड में रहेंगे और सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग करेंगे।

श्रमिकों के लिए बनाए जाएं शेल्टर होम

मंडलायुक्त ने बैठक के दौरान संबंधित जोन के जोनल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनुशासन के दायरे में रहते हुये अस्थायी अतिक्रमण हटाए जाएं। श्रमिकों के ठहरने के लिये अस्थाई शेल्टर होम बनाते हुये वहां शिफ्ट कराया जाए। उन्होंने कहा कि नगर के जोनल अधिकारियों द्वारा नाले एवं नालियों की नियमित रूप से निरीक्षण करते हुये साफ-सफाई कराते रहें।

ये करेंगे निगरानी

मंडलायुक्त ने अपर नगर आयुक्त अवनींद्र सिंह, मुख्य अभियंता (आरआर) संजय कटियार व पर्यावरण अभियंता प्रधान द्वारा फील्ड में रहकर सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जाएगी। मंडलायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन मद से खरीदे जाने वाले वाहनों एवं उपकरणों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि रिक्शा ट्राली 1215 के सापेक्ष 540, गार्बेज ट्रॉई साइकिल 300 के सापेक्ष 240, फावड़ी 2605 के सापेक्ष 1115, हत्थू टेला 1000 के सापेक्ष 930 आदि उपकरण खरीदे गए हैैं। मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि 15 जुलाई तक सभी उपकरण खरीद लिए जाएं साथ ही उनका जोनवार वितरण भी करा दिया जाए। उपकरणों के खरीद फरोख्त में अनावश्यक रूप से अधिक समय न लगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जब सफाई उपकरण जोन में पहुंच जाएं तो यह भी देखा जाए कि किस तरह से सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में इनका यूज किया जा रहा है।