बरेली (ब्यूरो)। सिटी में 26 अप्रैल को रोड शो प्रस्तावित है। इसको लेकर शहर भर में तैयारी शुरू हो गई हैं। अफसरों ने रोड शो वाले रोड और उस एरिया में स्पेशल टीम लगाकर तैयारी की हैं। ज्ञात हो लोकसभा इलेक्शन को लेकर प्रधानमंत्री शहर में रोड शो करेंगे। रोड शो स्वयंवर मैरिज हाल से लेकर शहीद चौक तक होगा।

जिला प्रशासन अलर्ट
जिला प्रशासन की देखरेख में नगर निगम के कर्मचारी भी तैयारी में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो स्वंयवर मैरिज हाल से लेकर बांके बिहारी मंदिर होते हुए शहीद चौक तक होगा। नगर निगम के अफसरों ने साफ सफाई, लाइटिंग, ग्रीनरी आदि के साथ रोड की मरम्मत आदि का काम शुरू कर दिया है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। यहां तक कि नगर निगम ने रोड और डिवायडर की धुलाई तक शुरू कर दी है। इतना ही नहीं इस रोड से अन्य वाहनों को आने जाने पर भी कंट्रोल किया जा रहा है।

ठीक हुई लाइटें
नगर निगम के प्रकाश विभाग ने लाइटों को ठीक कराना शुरू कर दिया है। रोड शो के रास्ते में आने वाली लाइट्स और पोल के साथ झूलते वायर को भी ठीक किया जा रहा है। इसके अलावा भी जिन इलाकों में लगी लाइटें तेज नहीं जल रही थीं, उनको भी बदलने का काम प्रकाश विभाग कर रहा है।

नाला भी चमका दिया
रोड से प्रधानमंत्री का जिस रोड से होगा उस रूट के आसपास के नाला को भी नगर निगम ने साफ करा दिया है। निगम की स्पेशल टीमों को लगाया गया है ताकि नाला से कहीं दुर्गंध और गंदगी न दिखाई जाए। यहां तक कि रोड शो के रास्ते में आने वाले नालों पर जाल तक लगा दिया गया है। ताकि कोई पशु या फिर कोई किसी तरह की रूकावट न बनने पाए। सुरक्षा के लिहाज से ट्यूजडे को एसपीजी ने भी मार्ग का निरीक्षण किया। मार्ग को और सुरक्षा की दृष्टि से हाइटेक निगरानी के लिए भी जरूरी निर्देश दिए गए। नाला पर जहां पर स्लैब नहीं थी वहां पर स्लैब भी डाल कर दुरुस्त कर दिया गया है।

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर अभद्रता का आरोप
बरेली: अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम से व्यापारियों की अभ्रता और नोकझोंक हो गई। व्यापारी ने निगम टीम पर डंडों से पीटने का आरोप लगाया। इसको लेकर व्यापारी संगठनो ने विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया। नगर निगम कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

पटेल चौक से चौपला तक एक्शन
नगर निगम की टीम ट्यूजडे को पटेल चौक से लेकर चौपुला और आस पास अतिक्रमण हटा रही थी। इसी दौरान अतिक्रमण हटाने गई टीम ने एक दुकानदार के साथ अभ्रदता की। आरोप है कि राजस्व निरीक्षक के इशारे पर अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने दुकानदार से अभद्रता की। लाठी डंडे चलवाकर तोडफ़ोड़ कराई। नगर निगम कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पदाधिकारियों ने नगर निगम के अफसरों से कार्रवाई की मांग की है।

खामोश नहीं बैठेगा व्यापार मंडल
व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी और महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने बताया कि हमारे संगठन उपाध्यक्ष पप्पू कश्यप का होटल चौपला पटेल चौक रोड पर है। नगर निगम के राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार अपने साथ अतिक्रमण विरोधी दस्ता लेकर पहुंच गए। टीम को इशारा करके दुकान पर लाठी-डंडे चलवा कर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। व्यापारी के साथ अभद्रता की। विरोध करने पर उसके साथ गाली गलौज कर दुकान का सामान भर कर ले गये। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने से पूर्व कोई नोटिस या सूचना तक नहीं दी गई। निगम कर्मचारी ने किसी के इशारे पर कार्रवाई की है। आरोपी कर्मचारी के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होगी। व्यापार मंडल खामोश तब तक नहीं बैठेगा।