- सीतापुर के पंकज कुमार ने पाया पहला स्थान

- लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया गया

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने शनिवार को बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2020-22 का रिजल्ट घोषित किया, जिसमें सीतापुर के पंकज कुमार ने 299.33 मा‌र्क्स के साथ पहला स्थान हासिल किया। वहीं राजधानी के ओम भुवन राय 290.66 मा‌र्क्स के साथ सातवीं पोजीशन पर रहे।

एग्जाम कराना था चुनौती

एलयू वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने एग्जाम की घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण सुरक्षित तरीके से एग्जाम कराना एक बड़ी चुनौती था। यह एग्जाम प्रदेश के 73 जनपदों में आयोजित कराया गया और इस दौरान संक्रमण से बचने के पूरे इंतजाम किए गए थे। दो शिफ्ट में एग्जाम कराया गया और एक शिफ्ट के बाद पूरे सेंटर को ठीक से सेनेटाइज कराया गया। कैंडीडेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एग्जाम रूम में बैठाया गया था।

रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड

वीसी आलोक कुमार राय ने बताया कि रिजल्ट एलयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कैंडिडेट <द्गठ्ठद्द>www.द्यद्मश्रह्वठ्ठद्ब1.ड्डष्.द्बठ्ठ वेबसाइट पर लॉगइन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस एग्जाम में कुल पांच कैंडीडेट्स अनुचित साधनों का प्रयोग करते मिले, जिस कारण उनका रिजल्ट निरस्त कर दिया गया है।

हाईलाइटर

इसे भी जानें

- एग्जाम के लिए कुल 4,31,904 कैंडीडेंट्स रजिस्ट्रड थे

- एग्जाम में कुल 3,57,701 कैंडीडेंट्स शामिल हुए

- दोनों शिफ्ट में एग्जाम न देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 74,203 थी

- कुल 5 कैंडीडेट्स अनुचित साधनों का यूज करते पाए गए

बाक्स

जल्द घोषित होगी काउंसिलिंग की डेट

प्रो। आलोक कुमार राय ने बताया कि ऑनलाइन ऑफ कैंपस काउंसिलिंग की डेट और संपूर्ण डिटेल जल्द एलयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। कैंडीडेंट्स को सीटों का आवंटन मूल आवेदन में भरे गए विषय वर्ग के आधार पर किया जाएगा। किसी भी दशा में विषय-वर्ग परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बाक्स

ये हैं प्रदेश के टॉपर्स

रैंक नाम मा‌र्क्स जिला

1 पंकज कुमार 299.333 सीतापुर

2 अजय कुमार 295 सीतामणि

3 अमर सिंह 294.666 आजमगढ़

4 मनीषा मिश्रा 293.333 झांसी

5. सुयश दीक्षित 291.334 हरदोई

6 प्रशांत यादव 290.667 गाजीपुर

7 ओम भुवन राय 290.667 लखनऊ

8 मो। अजमान खान 288 मेरठ

9 नेहा अग्रवाल 288 फिरोजाबाद

10 राम अवतार 287.666 आगरा

बाक्स

लखनऊ के टॉपर से बात