लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए इस बार परीक्षा केंद्रों के बाहर ही परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए आंतरिक निरीक्षक दस्ते का गठन किया जाएगा। इसमें एक महिला शिक्षिका सहित तीन सदस्य रखें जाएंगे। परिषद से साफ किया है कि किसी भी दशा में पुरुष शिक्षक किसी भी बालिका की तलाशी नहीं लेंगे।

जारी किए गए निर्देश

शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षक और मंडलीय शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कम से कम छह से आठ सचल दल बनाए जाएंगे। मंडल स्तर पर पांच सचल दस्ते बनाए जाएंगे।

कंट्रोल रूम से भी होगी निगरानी

परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों की निगरानी के लिए राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना करने के लिए कहा गया है। इसके लिए मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक को दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिले में परीक्षा के लिए बने 126 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, राउटर डिवाइस और हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगाए जाएंगे। परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक स्कूल में लगे डीवीआर का स्टेटिक आइपी एड्रेस जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराएंगे। कंट्रोल रूम में हर कंप्यूटर पर परीक्षा के दौरान दो-दो शिक्षक निगरानी करेंगे।

अभी चल रही है प्री बोर्ड

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 20 जनवरी तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षा कराने के लिए कहा था, लेकिन मंडल के अधिकांश कालेजों में अभी प्री बोर्ड की परीक्षा चल रही है। 24 जनवरी तक ये प्री बोर्ड चलेंगे।

शुरू हुई यूपी बोर्ड की हेल्पलाइन

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा 21 से 28 जनवरी तक चलेगी। परीक्षार्थियों को प्रयोगात्मक परीक्षा की समस्या को दूर करने के लिए मंडल स्तर पर हेल्पलाइन शुरू की गई है। 20 जनवरी से दोपहर दो से शाम चार बजे तक यह हेल्पलाइन चलेगी। इसमें 9415664679 पर परीक्षार्थी फोन कर सकते हैं। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डा। दिनेश कुमार ने बताया कि इंटर विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राएं प्रैक्टिकल के लिए फोन कर सकते हैं। हेल्पलाइन पर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान में प्रैक्टिकल परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए टिप्स दिए जाएंगे। प्रयोगों को उत्तर पुस्तिका में कैसे लिखें, मौखिक परीक्षा के लिए कैसे तैयार रहें आदि की जानकारी ले सकेंगे।