- बोर्ड एग्जाम में अगले साल 4 हजार कम स्टूडेंट्स

- नौवीं और 11वीं में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी इस साल नहीं जमा किया एग्जाम फॉर्म

LUCKNOW:

यूपी बोर्ड सेशन 2021-22 में होने वाले बोर्ड एग्जाम में राजधानी से शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। इस साल 2020-21 में बीते साल की तुलना में दो हजार अधिक स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में शामिल हो रहे हैं। वहीं इस साल की तुलना में अगले साल 2021-22 में करीब 44 सौ कम स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में शामिल होंगे। यूपी बोर्ड की ओर से नौवीं और 11वीं क्लास में रजिस्ट्रेशन और 10वीं और 12वीं के एग्जाम फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट खत्म होने के बाद जो आकड़ा जारी किया है, उसके अनुसार अगले साल बोर्ड एग्जाम में कम स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

तीन बार बढ़ाई गई डेट

बोर्ड की ओर से नौंवी और 11वीं में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तीन बार डेट बढ़ाई गई, इसके बाद भी सेशन 2020-21 की तुलना में 2021-22 में कम स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम में शामिल होने का रजिस्ट्रेशन कराया है। हालांकि कोरोना को देखते हुए पहले से ही इस बार रजिस्ट्रेशन कम होने की आशंका जताई जा रही थी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 2020 में जितने स्टूडेंट्स ने आठवीं क्लास पास कर नौवीं में एडमिशन लेना था। उसकी तुलना में कम स्टूडेंट्स ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है।

44 सौ से अधिक स्टूडेंट्स कम

यूपी बोर्ड की तरफ से बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बीतने के बाद भी एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स का आंकड़ा लास्ट इयर के करीब नहीं पहुंचा। लास्ट इयर 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एक लाख 5 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए थे। वहीं इस साल यह आकड़ा करीब 99 हजार के करीब रह गया।

यूपी बोर्ड के आंकड़े

- 2994312 स्टूडेंट्स 2021 के हाईस्कूल बोर्ड एग्जाम में होंगे शामिल

- 2609501 स्टूडेंट्स 12वीं के बोर्ड एग्जाम में होंगे शामिल

- 45300 स्टूडेंट्स राजधानी के शामिल होंगे हाईस्कूल के एग्जाम में

- 53700 स्टूडेंट्स राजधानी के शामिल होंगे 12वीं के बोर्ड एग्जाम में