लखनऊ (ब्यूरो)। इस अभियान के अंतर्गत 23 मई को जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभात फेरियां एवं स्टूडेंट्स की रैलियां डीआईओएस एवं बीसीए के नेतृत्व में निकाली जाएंगी। परिवहन विभाग अभियान चलाकर प्राइवेट बस एवं सिटी बस की फिटनेस की जांच कराएंगे।

डीएम खुद निकले फील्ड में

बैठक के बाद डीएम ने डीएसओ चौराहे से एनेक्सी तिराहे तक निरीक्षण किया। वहां बिजली विभाग की ओर से तारों के मकड़जाल को हटाया जा रहा था। विभाग द्वारा बताया गया कि बिजली पोल्स पर ब्रॉड बैंड वालों के कई तार हैं। इस पर डीएम ने सिक्का ब्रॉड बैंड को निर्देश दिए की वह अपने तारों को कल तक व्यवस्थित कर लें। डीएम ने व्यापारियों को सफाई बनाए रखने के लिए जागरुक किया।

यहां भी देखी स्थिति

डीएम ने जनपथ मार्केट स्थित प्रतिष्ठानों में जाकर व्यापारियों तथा लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूक किया साथ ही पंपलेट्स भी वितरित कराए। वहीं गंज चौराहे से अवैध वाहनों पर कार्रवाई तथा यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाली होर्डिंग को हटाने के अभियान की शुरुआत की।