लखनऊ (ब्यूरो)। नगर आयुक्त अजय द्विवेदी द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से व्यापारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें पार्किंग स्थलों के किराये को लेकर निर्णय लिया गया। इसके साथ ही व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनका निस्तारण किये जाने के लिए आश्वासन भी दिया गया। बैठक में निर्णय हुआ कि चार पहिया वाहनों से 50 रुपए, 6 पहिया से 10 पहिया वाहनों से 75 रुपए एवं 10 पहिया से बड़े वाहनों से 100 रुपए प्रतिदिन की दर से किराया लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त बसों से 300 रुपए प्रति दिन के हिसाब से किराया लिया जाएगा। सभी पार्किंग स्थलों में, जहां टॉयलेट नहीं है उनके संचालन के लिए बचे हुए कार्य को तुरंत पूरा किया जाएगा। व्यापारियों के सुझाव पर पार्किंग नंबर 9 व पार्किंग नंबर 1 में वाहनों की मरम्मत प्वाइंट के लिए जगह उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें पार्किंग नम्बर 1 में छोटे वाहनों की व पार्किंग 9 में बड़े वाहनों की मरम्मत की जाएगी।

छोटी दुकानों से 5 हजार किराया
दुकानों के किराए पर व्यापारियों व नगर आयुक्त के बीच विस्तृत चर्चा हुई। नगर आयुक्त द्वारा छोटी दुकानों से 5 हजार प्रति माह व बड़ी दुकानों से उनके क्षेत्रफल के आधार पर किराया लिए जाने की बात कही गई। वहीं जो रोड साइड वेंडर को भी जगह देने की बात कही गई। वेंडर्स को सहूलियत प्रदान करने के लिए उन्हें 6 माह के लिए किराया मुक्त रखा जाएगा व उसके बाद उनसे नियमानुसार प्रतिमाह के आधार पर किराया लिया जाएगा।