लखनऊ (ब्यूरो)। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए राजधानी के अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन एक बार फिर शुरू कराया जा रहा है। इसके तहत, सिविल, केजीएमयू, बलरामपुर और लोहिया समेत अन्य अस्पतालों में सोमवार से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। पहले दिन अस्पतालों में भारी भीड़ के बीच लोग मास्क लगाये जरूर मिले, पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं दिखा। वहीं, अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, लोगों को कोविड से बचाव के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है।

अस्पतालों में मास्क हुआ अनिवार्य

राजधानी लखनऊ के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में सोमवार को मरीजों की संख्या काफी अधिक देखने को मिली। लगभग सभी अस्पतालों में अनाउंसमेंट किया जाता रहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क का इस्तेमाल जरूर करें और दूरी बनाकर रखें। ऐसे में अस्पतालों में एक तरफ कुछ लोग मास्क लगाए हुए दिखाई दिए, तो वहीं कुछ लोग इन बातों को नजरअंदाज करते दिखाई दिए। इसके अलावा, कुछ लोगों को तो इस बात की जानकारी ही नहीं है कि प्रदेश में कोविड-19 के नए वेरिएंट बीएफ.7 को लेकर अलर्ट जारी हुआ है।

केजीएमयू

कई कर्मचारी व मरीज बिना मास्क दिखे

केजीएमयू में सोमवार से कोविड को देखते हुए मास्क पूरी तरह से अनिवार्य कर दिया गया है। यहां रोजाना 4 हजार से अधिक मरीज आते हैं। पहले दिन इसका थोड़ा असर देखने को मिला। लोग मास्क पहने परिसर, ओपीडी और काउंटर पर खड़े नजर आये। पर कई बिना मास्क पहने काउंटर और ओपीडी रूम के बाहर बैठे नजर आये। वहीं, काउंटर पर बैठे कई कर्मचारी भी बिना मास्क के दिखे। इसके अलावा, भीड़ को मैनेज करने के लिए कोई गार्ड तत्पर नजर नहीं आया।

संस्थान में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। सभी को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कोविड के खतरे को देखते हुए मरीजों और डॉक्टर की सुरक्षा के लिहाज से यह जरूरी है।

-प्रो। संतोश कुमार, प्रवक्ता, केजीएमयू

लोहिया संस्थान

सख्ती से होगा नियम का पालन

लोहिया संस्थान में रोजाना 3 हजार से अधिक मरीज आते हैं। यहां पर भी मास्क अनिवार्य कर दिया गया है, जिसका असर भी देखने को मिला। काफी हद तक लोग मास्क पहने नजर आये। चूंकि पहला दिन था, इसलिए जो मरीज बिना मास्क के थे उनको अगली बार से मास्क पहनकर आने की ही हिदायत दी गई।

कोविड के खतरे को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। मास्क सभी के लिए अनिवार्य है।

-डॉ। एपी जैन, प्रवक्ता, लोहिया संस्थान

सिविल अस्पताल

लोगों को किया जा रहा जागरूक

हजरतगंज के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली। ओपीडी में दिखाने आए अधिकतर लोगों ने मास्क का इस्तेमाल किया। वहीं, ओपीडी में डॉक्टर से लेकर कर्मचारी तक मास्क का इस्तेमाल करते नजर आये। हालांकि, भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था। जबकि, लगातार इसको लेकर अनाउंसमेंट हो रही थी।

कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन हो रहा है। लगातार मास्क पहनने, बचाव और दूरी बनाकर रखने आदि का अनाउंसमेंट हो रहा है। अगर कहीं कोई कमी होगी तो उसको दूर किया जायेगा।

-डॉ। आरपी सिंह, सीएमएस, सिविल अस्पताल

बलरामपुर अस्पताल

भीड़ में कैसा कोविड प्रोटोकॉल

बलरामपुर जिला अस्पताल की ओपीडी में भी काफी भीड़ देखने को मिली। ओपीडी मिलाकर करीब 3 हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे। भीड़ इतनी अधिक होने के बावजूद कोई उनको संभालते हुए नजर नहीं आया। यहां मास्क को लेकर अनाउंसमेंट तो हो रहा था, पर इसके बावजूद मरीज-तीमारदार बिना मास्क पहने खड़े नजर आये। पर उनको कोई टोकता नजर नहीं आया।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन अस्पताल में हो रहा है। अस्पताल के कर्मचारी भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। लोगों को मास्क पहनने के लिए समझाया जा रहा है। अगर कही दिक्कत है तो उसे दूर किया जायेगा।

-डॉ। जीपी गुप्ता, सीएमएस, बलरामपुर अस्पताल