लखनऊ (ब्यूरो)। माफिया शहाबुद्दीन और मुख्तार अंसारी के गैंग को आर्म्स सप्लाई करने वाले शातिर तस्कर नीतेश भारती को एसटीएफ की लखनऊ ङ्क्षवग ने संडे को गोमतीनगर एमिटी यूनिवर्सिटी के पास से अरेस्ट कर लिया। उसके पास से पांच अवैध पिस्टल और 32 बोर की पांच मैग्जीन, एक मोबाइल और बाइक बरामद की गई है।

हरीश के जरिए दोनों गैैंग में बनाई थी पैठ

एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही के मुताबिक, नीतेश बिहार और मध्य प्रदेश से असलहा लाकर पूर्वांचल और लखनऊ के आसपास जिलों में सप्लाई करता था। नीतेश मूलरूप से बलिया के मनियर चंदावर का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि नीतेश तीन साल पहले बलिया में हुई मुठभेड़ में मारे गए माफिया शहाबुद्दीन के खास शूटर हरीश पासवान को भी असलहा सप्लाई करता था। हरीश के जरिए ही उसकी शहाबुद्दीन और मुख्तार गैंग में पैठ बनी थी। मुठभेड़ में शूटर हरीश के ढेर होने के बाद नीतेश अब शहाबुद्दीन और मुख्तार गिरोह के बचे हुए लोगों के संपर्क में था। बाराबंकी के जैदपुर थाने से नीतेश असलहा तस्करी के मामले में जेल भी जा चुका था। उसके खिलाफ कई अन्य जनपदों में भी मुकदमे दर्ज हैं। डिप्टी एसपी ने बताया कि गिरोह से जुड़े सरगनाओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं।

दो गुना रेट पर बेचे गैैंग को हथियार

पूछताछ में तस्कर से पता चला कि हथियार तस्करी गिरोह के आका मध्य प्रदेश और बिहार में हैं। नीतेश वहां से 10 से 12 हजार रुपये में अवैध पिस्टल खरीदता था। इसके बाद पूर्वांचल के माफिया गिरोह और लखनऊ के आस पड़ोस जिलों में 25 से 30 हजार रुपये में बेचता था।

मोबाइल डिटेल से अन्य गैैंग के तलाश रहे कनेक्शन

एसटीएफ के मुताबिक, तस्कर नीतेश के मोबाइल में कई अहम सुराग मिलने की संभावना है। मोबाइल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। उसकी वाट््सएप चैट का डेटा देखा जा रहा है। इसके अलावा किन-किन गैंग के लोगों से नीतेश की बातचीत होती थी। इसका भी ब्योरा जुटाया जा रहा है।