लखनऊ (ब्यूरो)। चौक के शाहमीना शाह प्वाइंट स्थित ट्रैफिक पुलिस बूथ मेें गुरुवार को शराब पार्टी चल रही थी। पुलिस बूथ में जाम लड़ा रहे पांच होमगाड्र्स को जेसीपी लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया ने मौके पर ही दबोच लिया और उनके पास से शराब की बोतल, गिलास और स्नैक्स थी मिले। जेसीपी एलओ ने डीसीपी ट्रैफिक और चौक पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पांचों का मेडिकल परीक्षण कराया है। आरोपी होमगाड्र्स के खिलाफ कारवाई के लिए कमांडेंट होमगार्ड को पत्र भेजा गया है।

वसूली की शिकायत मिली थी

जेसीपी पीयूष मोर्डिया को शिकायत मिली थी कि शाहमीना बूथ पर वसूली होती है। इस पर गुरूवार शाम को वह बूथ पर पहुंचे। वह अपनी कार से बाहर निकल कर सड़क किनारे खड़े होकर देख रहे थे। इसी बीच उन्हें बूथ के अंदर से हंसने और बातचीत की आवाज सुनाई दी। इस पर वह बूथ के अंदर पहुंच गए।

चल रही थी शराब पार्टी

बूथ में वर्दी में पांच लोग बैठे हुए थे। उनके हाथों में गिलास था। पास में ही बोतल रखी हुई थी। उनको देख कर होमगाड्र्स हड़बड़ा गए। ड्यूटी के दौरान शराब पी रहे होमगाड्र्स को जेसीपी पीयूष मोर्डिया ने घेर लिया। इसके बाद चौक पुलिस को बुला कर उनके सुपुर्द कर दिया।

नहीं पहचान पाए अधिकारी को

पांचों होमगार्ड शराब पी रहे थे। एकाएक बूथ का दरवाजा खोल कर जेसीपी लॉ एंड आर्डर दाखिल हुए तो होमगार्ड ने उन्हें कैसे अन्दर आने को कहा, इस पर उन्होंने पुलिस की वर्दी में शराब पीने की बात कहीं तो एक होमगार्ड कुछ कह पाता कि जेसीपी एलओ के पीआरओ अन्दर आ गए। उन्हें देखकर होमगार्ड सकपका गए।

दो की थी तैनाती

डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि यहां पर दो होमगार्ड तैनात थे। इनके जानने वाले तीन होमगार्ड अपनी ड्यूटी करके यहां आए थे। इसके बाद इन लोगों ने शराब पीने का प्रोग्राम बनाया। इसके बाद पास के ठेके से शराब की बोतल लाई गई और पांचों ने वहीं बैठ कर शराब पीनी शुरू कर दिया। होमगार्ड अभिषेक, सर्वेश, अनूप, कोमल और राम निवास के खिलाफ कारवाई के लिए होमगार्ड कमांडेंट को पत्र बना कर भेज दिया गया है।