- दो शिफ्ट में कराया जाएगा एंट्रेंस एग्जाम

- पूरा कैंपस कराया जाएगा सेनेटाइज

LUCKNOW:

मंगलवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी के मेन कैंपस में पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम दो शिफ्ट में कराया जाएगा। इस एग्जाम में करीब 1800 स्टूडेंट शामिल होंगे। एग्जाम के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

आज कैंपस का सेनेटाइजेशन

एलयू के प्रवक्ता डॉ। दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को एलयू कैंपस और एग्जाम रूम सेनेटाइज कराए जाएंगे। हॉस्टल का भी सेनेटाइजेशन कराया जाएगा। वहां फुल सेनेटाइजेशन मशीन और कुछ मास्क की व्यवस्था की जाएगी।

शिफ्ट पर एक नजर

शिफ्ट टाइम स्टूडेंट

फ‌र्स्ट सुबह 10 से 11:30 850

सेकंड दोपहर 2:30 से 4 950

स्टूडेंट्स के लिए जरूरी निर्देश

- एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचें कैंपस

- मास्क लगाकर और सेनेटाइजर लेकर ही आएं

- प्रवेश गेट नंबर दो और चार से दिया जाएगा

- अपने साथ मोबाइल फोन और बैग आदि न लाएं

हॉस्टल आने वाले स्टूडेंट्स के लिए

- आने से एक सप्ताह पहले हॉस्टल वार्डन को करें सूचित

- कोरोना से बचने के सभी दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन

- नियमित रूप से हॉस्टल का सेनेटाइजेशन और स्टूडेंट्स की थर्मल स्कैनिंग

- स्टूडेंट्स के पास मास्क, सेनेटाइजर और दस्ताने होने चाहिए

- जरूरी दवाएं और सभी आवश्यक सामान साथ लाना होगा

- स्टूडेंट सिर्फ एग्जाम देने ही हॉस्टल से बाहर जा सकेंगे

- कोई भी बाहरी व्यक्ति हॉस्टल कैंपस में प्रवेश नहीं कर सकेगा

आईटी कॉलेज ने जारी की पहली मेरिट लिस्ट

आईटी कॉलेज ने यूपी में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की पहली मेरिट लिस्ट जारी की है। प्रिंसिपल डॉ। विनीता प्रकाश ने बताया कि मेरिट लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड है। मेरिट के आधार पर 1 सितंबर से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। ग‌र्ल्स को ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भेजने होंगे। उसी दिन जिनका वेरिफिकेशन हो जाएगा, वे दो सितंबर से फीस जमा कर सकेंगे। बीएड कोर्स में अल्पसंख्यक सीटों पर एडमिशन क लिए एंट्रेंस एग्जाम तीन सितंबर को होगा।