लखनऊ (ब्यूरो)। ठाकुरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर रविवार तड़के पिकअप और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फायर टेंडर रेस्क्यू की मदद पिकअप में फंसे युवक को सकुशल बाहर निकाल उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

केबिन में फंसा चालक

हादसा रविवार तड़के करीब 4.14 बजे का है। रिंग रोड चौकी के पास तेज तफ्तार ट्रक पिकअप से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बांदा निवासी ट्रक चालक लवलेश सिंह और उसके क्लीनर को सकुशल निकाल लिया गया। वहीं, कानपुर निवासी पिकअप चालक अबरार केबिन में फंस गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने फौरन फायर बिग्रेड से सहायता मांगी। जानकारी होने पर चौक फायर स्टेशन से एक फायर टेंडर रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर भेजा गया। एफएसओ चौक पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि एआरटी व्हीकल को मदद पिकअप चालक को निकाला गया। इसके बाद पिकअप चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अब स्थित है।

*************************************************

साइकिल चला रहे मासूम को ट्रैक्टर ने रौंदा

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजरा रहमतनगर गांव सीफत नगर में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसा उस दौरान हुआ जब 10 वर्षीय दिव्यांश अपने घर के बाहर साइकिल चला रहा था। तभी उसे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पिता की तहरीर पर गोसाईगंज थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक आरोपी नीरज के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।