लखनऊ (ब्यूरो)। फैजुल्लागंज के अंतर्गत आने वाले दो और तीन नंबर वार्ड को आने वाली मेन रोड की कंडीशन खराब है। कहीं मेन रोड की मोड़ खतरनाक है तो कहीं रोड साइड नाला टूटा हुआ है। जिसकी वजह से हर पल हादसा होने का खतरा बना रहता है। बारिश होने पर तो स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। स्थानीय निवासियों की ओर से कई बार स्थिति में सुधार किए जाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक नतीजा सिफर रहा है। गुजरते वक्त के साथ हालात और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैैं।

वाहन सवार हादसे का शिकार

अंबर कॉलोनी रोड की बात की जाए तो रोड की कंडीशन तो ठीक है, लेकिन यहां की मोड़ बेहद खतरनाक है। छोटे वाहन सवार तो किसी तरह बचकर निकल जाते हैैं पर कार सवारों को गाड़ी मोड़ने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रात के वक्त तो कई बार वाहन सवार हादसे का शिकार भी हो जाते हैैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से यह स्थिति बनी हुई है, लेकिन अभी तक स्थिति में सुधार लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैैं। बेहद व्यस्त माने जाने वाली पूर्वा वाली रोड की भी कंडीशन बेहतर नहीं है। इस रोड के एक तरफ नाला पूरी तरह से टूटा हुआ है। जिसकी वजह से यहां से गुजरने के दौरान वाहन सवारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दौरान कई बार नाला ओवरफ्लो कर जाता है, जिसके चलते वाहन सवारों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जाती हैैं। एक दो स्थानों पर तो नाले पर अवैध कब्जे हो चुके हैैं, जिसकी वजह से नालों की प्रॉपर सफाई नहीं हो पाती है। प्रीती नगर से अन्ना मार्केट वाली रोड की कंडीशन तो ठीक है, लेकिन यहां से गुजरने के दौरान आपको अपनी नाक बंद करनी होगी। इसकी वजह यह है कि इस रोड के किनारे कूड़े के ढेर लगे रहते हैैं। जिसके चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रॉपर वेस्ट कलेक्ट न होने की वजह से इधर उधर वेस्ट फेंकने के लिए मजबूर होना पड़ता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जल्द से जल्द वेस्ट कलेक्शन की सुविधा बेहतर की जानी चाहिए, जिससे हर किसी को राहत मिले साथ ही एरिया में स्वच्छता बरकरार रहे।

कुछ ऐसा हो एक्शन प्लान

1-प्रॉपर सफाई

2-खाली प्लॉट्स पर फोकस

3-आवारा जानवरों की धरपकड़

4-नालियों की सफाई और मेंटीनेंस

5-पब्लिक फीडबैक सिस्टम

बोले लोग

यह बात सही है कि रोड के आसपास की कंडीशन खासी खराब है। जिसकी वजह से वाहन सवारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अभय श्रीवास्तव

रोड के आसपास जो नाला टूटा हुआ है, उसे दुरुस्त किया जाना चाहिए। जिससे हादसा होने का खतरा टल सके। इसके साथ ही वेस्ट कलेक्शन की व्यवस्था भी बेहतर होनी चाहिए।

अजीत कुमार सिंह

खुले नाले के चलते रात के वक्त तो स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है। जरा सी लापरवाही हादसे का कारण बन सकती है। इस तरफ ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

चंद्रलाल

यह बात सही है कि रोड साइड वेस्ट पड़ा रहता है। जिसकी वजह से हर किसी को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। जिम्मेदारों को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है।

राजेंद्र कुमार बाजपेयी

सोशल मीडिया कमेंट्स

1-कई इलाकों में वेस्ट कलेक्शन न होने की समस्या है। जल्द से जल्द शत प्रतिशत घरों को वेस्ट कलेक्शन की सुविधा से जोड़ा जाना चाहिए।

राकेश, आशियाना

2-आवारा जानवरों की धरपकड़ के लिए तत्काल अभियान चलाए जाने की जरूरत है। जिससे हर किसी को राहत मिल सके।

सुषमा, फैजुल्लागंज

3-रोड साइड वेस्ट पड़ा होने से वाहन सवारों के साथ स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अक्षत, गोमतीनगर

4-सफाई व्यवस्था के लिए जो भी योजनाएं बनती हैैं, उनकी लगातार मॉनीटरिंग किए जाने की जरूरत है। इसके साथ ही पब्लिक फीडबैक सिस्टम को मजबूत करना होगा।

रवि, चौक