लखनऊ (ब्यूरो)। बीती 8 जुलाई को इंदिरानगर के सेक्टर-25 बिजली उपकेंद्र स्थित जनसेवा केंद्र में कैशियर से गन प्वाइंट पर 3.50 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया था। मामले में बुधवार को क्राइम ब्रांच और गाजीपुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों प्रयागराज के घूमनगंज निवासी इंद्रजीत ओझा उर्फ छोटू (33) और बलरामपुर के तुलसीपुर निवासी मो। आसिफ उर्फ आर्यन (29) को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने 2,17,900 रुपये, एक प्वाइंट 32 बोर की पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है। पुुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने ऑनलाइन गेमिंग सट्टा का शौक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।

भागने की फिराक में थे आरोपी

डीसीपी नार्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि जनसेवा केंद्र में लूटपाट के बाद सर्विलांस, गाजीपुर थाना समेत कई टीमें आरोपियों की धरपकड़ में लग गई थीं। बुधवार को इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ कल्याणपुर अपार्टमेंट के पास थे। तभी टीम को सूचना मिली कि लूटपाट के आरोपी जंगल रोड के किनारे से आयुर्वेद संस्थान की तरफ आ रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो दो युवक स्कूटी से आते दिखे, पर पुलिस को देखते ही उन्होंने भागने का प्रयास किया। थोड़ी ही दूर पर आरोपी पकड़े गए। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया।

एक महीने से कर रहे थे रेकी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें नशे की लत है और इसको पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया था। यह भी सामने आया कि आरोपी आसिफ पिछले एक महीने से लूटपाट के लिए रेकी कर रहा था। उसने बिजली घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे से लेकर भागने के रास्ते को चिन्हित कर लिया था। आरोपियों ने यह भी बताया कि वे ऑनलाइन गेमिंग भी करते हैं, जिसमें वे काफी रुपये गवां चुके हैं।

बिहार के शख्स से मिली पिस्टल

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी आसिफ को पिस्टल बिहार के एक शख्स ने दी थी। पुलिस अब पिस्टल मुहैया कराने वाले आरोपी की पहचान करने में जुट गई है। आरोपी आसिफ पर बाराबंकी, बलरामपुर, अंबेडकर नगर में 10 केस और आरोपी इंद्रजीत पर प्रयागराज और फतेहपुर के अलग-अलग थानों में सात केस दर्ज हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है कि उन्होंने इसके अलावा यहां पर कोई और तो लूटपाट की वारदात को अंजाम तो नहीं दिया है।

यह था मामला

8 जुलाई को सेक्टर-25 बिजली उपकेंद्र स्थित जनसेवा केंद्र में हेलमेट पहने दो युवक गन प्वाइंट पर 3.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। पुुलिस बयान में कैशियर राजेश चौरसिया ने बताया था कि वह पिछले काफी समय से यहां काम कर रहा है। ऑफिस बंद करने का समय हो रहा था। तभी दो युवक उनके पास आ गए, दोनों ने हेलमेट पहना था। इस दौरान एक ने पिस्टल तानी और दूसरे ने लूटपाट की। वारदात के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की थी।