मंगलवार को थी शादी

महोना एरिया के पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव की बेटी अंकिता उर्फ अंकू की शादी बिसवां से समाजवादी पार्टी के विधायक रामपाल यादव के बेटे रामेन्द्र के साथ थीमंगलवार को उन दोनों की शादी के लिये गोमतीनगर का इंदिरा प्रतिष्ठान दुल्हन की तरह सजाया गयाहाईप्रोफाइल बारात के लिये इंतजाम भी शाही किये गये थेजयमाल और शानदार डिनर के बाद पूरे रीति-रिवाज के साथ दोनों ने सात फेरे लियेकलेवा की रस्म पूरी होने के बाद अब बारी थी विदाई की

दो घंटे लेट हो गया हेलीकॉप्टर

शानदार मैरिज पार्टी के बाद विदाई को भी यादगार बनाने के लिये विधायक रामपाल यादव ने पूरा इंतजाम कर रखा थादरअसल, उन्होंने बहू को पहली बार घर ले जाने के लिये हेलीकॉप्टर जो मंगाया थासुबह १० बजे हेलीकॉप्टर को चिनहट के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बने अस्थायी हेलीपैड पर उतरना थालेकिन १० बजने के बाद भी हेलीकॉप्टर का कुछ पता न चलाआखिरकार ११ बजे हेलीकॉप्टर की लोकेशन पता की गई तो मालूम चला कि वह रांची से वाराणसी होते हुए लखनऊ की ओर आ रहा हैआखिरकार दोपहर १२ बजे हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लैंड किया

नहीं हुआ स्टार्ट

विदाई की रस्में पूरी करने के बाद अंकिता और रामेन्द्र को हेलीकॉप्टर तक ले जाया गयाहेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन आरएस पुंडीर ने दूल्हा-दुल्हन के बैठते ही टेकऑफ की तैयारी शुरू कीपर, यह क्या, लगातार तीन कोशिशों के बावजूद हेलीकॉप्टर स्टार्ट न हो सकाकैप्टन पुंडीर ने जांच की तो पता चला कि टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से अचानक बैटरी डिस्चार्ज हो गई थीउन्होंने यह बात विधायक रामपाल यादव को बताई

शुरू हो गया हंगामा

हेलीकॉप्टर के यूं धोखा दे देने पर विदाई को यादगार बनाने का मंसूबा चकनाचूर हो चुका थाजिससे विधायक यादव और बाराती भड़क उठे और उन्होंने पायलट कैप्टन पुंडीर को खरीखोटी सुनानी शुरू कर दीभीड़ का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा थाइसी बीच विधायक यादव ने चिनहट पुलिस को घटना की इन्फॉर्मेशन दीमौके पर पहुंची पुलिस को विधायक रामपाल यादव ने तहरीर दी और हेलीकॉप्टर प्रोवाइड कराने वाली दिल्ली बेस्ड कंपनी आर्यन एविएशन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कीलोगों का आक्रोश देखते हुए मौके पर एक सेक्शन पीएसी और थाने की फोर्स को तैनात किया गया और पायलट कैप्टन पुंडीर को कस्टडी में ले लिया गया

आश्वासन मिलने पर हुआ समझौता

काफी देर तक कंपनी के ऑफिसर्स के साथ चली बातचीत के बाद तय हुआ कि कंपनी एडवांस में जमा रकम वापस कर देगीजिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और विधायक रामपाल यादव ने पुलिस को दी तहरीर वापस ले ली और दूल्हा-दुल्हन को कार से रवाना कर दिया गया

.५ लाख रुपये में बुक किया था हेलीकॉप्टर

अंकिता के पिता पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव ने बताया कि विदाई के लिये आर्यन एविएशन से यह हेलीकॉप्टर ७.५ लाख रुपये में बुक किया गया थाइसे सुबह १० बजे चिनहट के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से दूल्हा-दुल्हन को बिठाकर सीतापुर के तम्बौर तक छोडऩा था

नई बैटरी भी नहीं कर सकी स्टार्ट

इंस्पेक्टर चिनहट विजयमल सिंह यादव ने बताया कि कंपनी की ओर से हेलीकॉप्टर के लिये नई बैटरी भेजी लेकिन वह बैटरी लगाने के बावजूद हेलीकॉप्टर स्टार्ट नहीं हो सकाजिसके बाद दिल्ली से इंजीनियर्स को बुलाया गयाउन्होंने बताया कि इंजीनियर्स हेलीकॉप्टर में आयी खराबी को दूर करने में लगे हुए हैं और यह गुरुवार को वापसी के लिये उड़ान भरेगा

टेक्निकल प्रॉब्लम

चॉपर के पायलट बीएस पुण्डीर ने बताया कि बैटरी डाउन हो गयी थी जिसकी वजह से इंजन स्टार्ट नहीं हो पा रहा थाबैटरी चार्ज करने के बाद इस हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी जा सकती थीवहीं आर्यन एविएशन कंपनी के अस्टिेंट मैनेजर आपरेशन विकास तोमर ने बताया कि हेलीकॉप्टर को लखनऊ से तम्बौर के लिए बुक करायी गयी थीइसके लिए सभी तरह की परमीशन डीएम लेवल से ली गयी थी

सिक्यूरिटी की अनदेखी

हेलीकॉप्टर की बैटरी में खराबी आने के बाद हेलीकॉप्टर के इर्द गिर्द तमाशबीनों का मजमा लग गयाबच्चे कभी हेलीकॉप्टर के गेट को छू कर देखना चाहते थे तो कभी सीट को निहार रहे थेइन बच्चों को रोकने वाला भी कोई नहीं था

क्या है मानक

किसी भी हेलीकॉप्टर या प्लेन के लैंडिंग स्थल के आस पास किसी को भी जाने की इजाजत नहीं होतीइसके लिए लोकल पुलिस पूरा सपोर्ट करती हैलेकिन जिस जगह पर यह हेलीकाप्टर था वह बच्चों और इलाके के लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ थावहीं जिला प्रशासन के एक अफसर का कहना है कि इस तरह के कोई भी आयोजन होते हैं तो इसकी प्रॉपर परमीशन ली जाती हैइस मामले में भी परमीशन ली गयी थी

क्या कहते हैं अधिकारी

पायलट बीएन पुण्डीर कहते हैं कि बैटरी चार्ज ना होने की वजह से हेलीकॉप्टर का इंजन स्टार्ट नहीं हो पा रहा थाबैटरी को अगर चार्ज करने का मौका मिलता तो यह कोई इतना बड़ा इश्यू नहीं था कि पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराने की नौबत आतीवहीं आर्यन एविएशन कम्पनी के असिस्टेंट मैनेजर, आपरेशन विकास तोमर कहते हैं कि हेलीकॉप्टर को लखनऊ में लैंड करने और वहां से तम्बौर तक की पूरी जर्नी के लिए दोनों डिस्ट्रिक्ट के डीएम से प्रॉपर परमीशन ली गयी थीवहीं हेलीकॉप्टर के आस पास पूरी सिक्यूरिटी थी कोई भी बच्चा या पब्लिक हेलीकॉप्टर के पास नहीं पहुंचे.