- पीजीआई के तेलीबाग की घटना

- आरोपी युवक अरेस्ट, एफआईआर दर्ज

LUCKNOW : पीजीआई के तेलीबाग एरिया में झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से आरोपियों से बदसलूकी कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने दारोगा की पिटाई भी कर दी। जिसके बाद दारोगा ने थाने से फोर्स बुलाकर तीन आरोपियों को दबोच लिया। दारोगा की तहरीर पर सात नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

मकानमालिक व किरायेदार के बीच था विवाद

शनिवार रात 8 बजे तेलीबाग के गोपालनगर में किराये हर्षित गुप्ता ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उनके मकान मालिक अशोक शर्मा का बेटा कुणाल शर्मा अपने साथियों के साथ गालीगलौज कर रहा है। विरोध करने पर उन लोगों ने हर्षित को पीट दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिये आगे बढ़ी कि इसी बीच वे सभी दारोगा अजय सिंह पर टूट पड़े और उनकी पिटाई कर दी। साथ गए कॉन्सटेबल अर्जुन कुमार ने थाने पर कॉल कर इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने पर थाने से भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे। मुख्य आरोपी कुणाल तो मौके से फरार हो गया लेकिन, उसके तीन साथी तेलीबाग निवासी उज्जवल ठाकुर, गढ़ी निवासी मनीष व विकास को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। दारोगा अजय सिंह ने अरेस्ट किये गए तीनों आरोपियों समेत सात युवकों को नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।