- मस्तीपुर गांव में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों ने बोला धावा, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

- गश्त पर निकली थी पुलिस, टोकने पर बढ़ा विवाद, एफआइआर

रुष्टयहृह्रङ्ख: निगोहां के मस्तीपुर गांव में मंगलवार रात कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। आरोपितों ने दारोगा की वर्दी फाड़ दी और पथराव कर दिया। पुलिस ने बल प्रयोग कर किसी तरह उपद्रवियों को खदेड़ा। हमलावरों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआइआर दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। उधर, इस मामले में लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर निगोहां चिरंजीव मोहन को एसपी ग्रामीण ने लाइन हाजिर कर दिया है।

निगोहां थाने में तैनात दारोगा प्रेम शंकर के मुताबिक बुधवार देर शाम को वह मदापुर चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। इस बीच इंस्पेक्टर ने उन्हें फोन कर मस्तीपुर पहुंचने को कहा। दारोगा जब मस्तीपुर गांव पहुंचे तो वहां करीब 15 लोग सड़क पर भीड़ लगाकर खड़े थे। किसी ने मास्क भी नहीं लगाया था। दारोगा के पूछने पर भीड़ में मौजूद खजान सिंह यादव, बाबूलाल, जीतू यादव व अन्य लोगों ने कहा कि हमने क्या पूछ रहे हो, अपने इंस्पेक्टर से पूछो। इसी बीच इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। इंस्पेक्टर के आते ही भीड़ हमलावर हो गई और लाठी डंडे से हमला कर दिया। विरोध पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और दारोगा की वर्दी भी फाड़ दी। हमले में सिपाही अरुण व गौतम घायल हो गए, जिन्हें मोहनलालगंज सीएचसी मे भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य :

9999