लखनऊ (ब्यूरो)। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल स्मृति उपवन में पोलिंग पार्टी के सदस्यों का सुबह से ही आना लगा रहा। जहां लोग अपनी-अपनी विधानसभा सीट पर लगी ड्यूटी का चार्ट देखते हुए नजर आए। इसके बाद लोगों द्वारा अपने विधानसभा स्टॉल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

और करने लगे मिलान

वहीं पीठासीन अधिकारी ईवीएम समेत अन्य जरूरी सामानों को अपने निर्धारित स्टाल से लेते दिखाई दिए। जिसमें ईवीएम मशीन, वीवीपैट, बैलेट पेपर, पोस्टर समेत स्टेशनरी आदि दी गई। जिसके बाद सभी पीठासीन अधिकारी लिस्ट से अपने मिले सामान का मिलान करने के लिए बैठ गए। इस दौरान उन्होंने ईवीएम मशीन को भी चलाकर चेक किया।

नेटवर्क को लेकर रहे परेशान

मतदाता रवानगी स्थल पर अव्यवस्था का बोलबाला रहा। लोग मोबाइल नेटवर्क को लेकर परेशान रहे। जिसकी वजह से कोई अपने पीठासीन अधिकारी तो कोई अपनी टीम के अन्य सदस्य से संपर्क नहीं कर पा रहा था। कॉल लग भी रही तो आवाज नहीं आने या कॉल ड्रॉप की समस्या बनी रही।

ईवीएम ठीक कराने को हुए परेशान

रवानगी स्थन पर पहुंचे कई पीठासीन अधिकारी खराब ईवीएम को लेकर भी परेशान रहे, क्योंकि उनको कौन ठीक करेगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी। वहीं कई लोग पूरी स्टेशनरी न मिलने की भी शिकायत करते दिखे। इसके बावजूद उनका कोई निराकरण होता नहीं दिख रहा था।

पानी को तरसे लोग

दूसरी ओर दिन का समय होने के कारण गर्मी भी बनी हुई थी। ऐसे में लोग पानी के लिए भी परेशान रहे। पोलिंग पार्टियों के लिए पीने के पानी की कोई अलग से व्यवस्था नजर नहीं आई। लोग या तो खुद पानी की बोतल लेकर पहुंचे या फिर उनको पानी की बोतल खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा था। इसके अलावा महिलाओं को पब्लिक टायलेट की कमी सबसे ज्यादा खली।

कोरोना को लेकर तैयारी पूरी

चुनाव में कोविड की चुनौतियों को देखते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि राजधानी में कोविड तो अब खत्म हो गया है। आयोग के निर्देश पर हर बूथ पर कोविड हेल्प डेस्क बनी है और सेनेटाइजर और मास्क की व्यवस्था भी रहेगी।

वीआईपी के लिए अलग से व्यवस्था नहीं

राजधानी वीवीआईपी क्षेत्र भी है। ऐसे में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से लेकर मंत्री आशुतोष टंडन तक अपना मतदान करने जाएंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर कमिश्नर ने बताया कि जो भी वीआईपी मतदान करने आयेंगे उनके लिए अलग से कोई सुरक्षा नहीं की गई है। उनको जो सुरक्षा मिली हुई है उनके साथ ही आएंगे।

सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। टीम के सभी सदस्य आ चुके हैं। अब बस पोलिंग स्टेशन पर जाने का इंतजार कर रहे हंै।

संतोष कुमार चौधरी, पीठासीन अधिकारी

ईवीएम समेत अन्य सभी जरूरी सामान मिल गया है। साथ में मेडिकल किट भी दी गई है। हम लोगों की पूरी टीम जाने के लिए तैयार है।

टीसी आब्दी, पीठासीन अधिकारी

हम लोगों की ओर से पूरी तैयारी है। सभी जरूरी काम पूरे कर लिये गये है। अब वोटिंग वाले दिन का इंतजार है।

कविता राय, सेकेंड मतदान अधिकारी

सभी लोग आ गये हैं, पीठासीन अधिकारी का इंतजार किया जा रहा है। अभी तक कौन होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

गीतांजली राव, पीओ 2

ईवीएम मशीन खराब मिली है। कहां बदलनी है कुछनहीं पता है। इसके अलावा स्टेशनरी भी आधी दी गई है।

अमित कुमार तिवारी, पीठासीन अधिकारी

यहां पर व्यवस्था पूरी तरह से ठीक है। सभी सामान मिल गया है। अब केवल मतदान स्थल पर जाने का इंतजार पूरी टीम कर रही है।

अजय, पीठासीन अधिकारी