- ऐसे करीब 50 लोगों की बनाई गई है लिस्ट

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: राजधानी में करीब 50 ऐसे कोरोना संक्रमित मरीजों की लिस्ट बनाई गई है जिन्होंने जांच से पहले गलत मोबाइल नंबर दिया और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गायब हो गए हैं। ये मरीज विभाग के अधिकारियों का सिर दर्द बढ़ाने का काम कर रहे हैं और इन्हें तलाशने के निर्देश दिए गए हैं।

फोन नंबर व पता दे रहे गलत

निजी और सरकारी लैब में कोरोना जांच के लिए आए लोगों की डिटेल आईडी कार्ड से देखने और फोन नंबर लेने के बाद ही जांच करने का आदेश है। इसके बाद भी कई लोग गलत एड्रेस और मोबाइल नंबर देकर जांच करा रहे हैं। रोज इस तरह के चार-पांच मामले सामने आ रहे हैं। ट्रेसिंग में इसका खुलासा हो रहा है। इन लोगों की जांच रिपोर्ट जब पॉजिटिव आती है और पुलिस इनके बताए पते पर जाती है तो सामने आता है कि ये तो वहां रहते ही नहीं हैं। एक सप्ताह में ऐसे 50 मरीज मिले हैं, जिनकी लिस्ट बनाकर तलाश की जा रही है।

कोट

पॉजिटिव आने के बाद गायब हुए मरीजों की जानकारी पुलिस को देने के साथ उनकी तलाश कराई जा रही है। ये मरीज दूसरों के लिए खतरा बन सकते हैं।

डॉ। केडी मिश्रा, डिप्टी सीएमओ