लखनऊ (ब्यूरो)। बीते कुछ दिन राजधानी में काफी ज्यादा बारिश देखने को मिली, जिससे कई इलाकों में जलभराव की भी समस्या सामने आई। हालांकि, दो दिनों से बारिश में कमी आई और धूप भी खिली। पर मौसम विभाग ने एक बार फिर लखनऊ समेत कई जिलों में 10 से 12 जुलाई तक झमाझम बारिश की आशंका जताई है। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री दर्ज किया गया।

बुधवार से हो सकती है तेज बारिश

मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट मो। दानिश ने बताया कि बुधवार से प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो सकती है। ऐसा ही मौसम उसके अगले दो दिनों तक बना रहेगा यानि गुरुवार और शुक्रवार को भी झमाझम बारिश होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने को भी कहा गया है। मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हलकी बौछारें भी पड़ सकती हैैं। शहर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 डिग्री और 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

बारिश का पानी देता है डेंगू को दावत

मानसून की बारिश के बाद लोगों को राहत तो मिली है लेकिन मच्छरजनित रोगों के बढ़ने की आशंका बढ़ गयी है। बारिश रुकने के बाद एक से दो सप्ताह तक डेंगू के केस बढ़ने की आशंका होती है क्योंकि डेंगू मच्छर का जीवन चक्र एक सप्ताह का होता है। इस दौरान डेंगू मच्छर पनपते हैं। यह जानकारी संयुक्त निदेशक वीबीडी डॉ। विकास सिंघल ने दी।

खुद से इलाज न करें

डॉ। सिंघल बताते हैं कि मौसम खुलने पर लोगों को अपने घरों की आंगन, लॉन, छतों या अन्य ऐसे खुले स्थान जहां पर पानी एकत्र होने की संभावना है, उस स्थान को जरूर साफ करना चाहिए। खासतौर पर कूलर, गमले की ट्रे, खुली पानी की टंकी, पुराने टायर, टूटे फूटे बर्तन, टूटी बाल्टी, मग, टब आदि में पानी ने जमने देना चाहिए। साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बुखार होने पर स्वयं कोई इलाज न करें। पास के स्वास्थ्य केंद्र्र पर जाकर जांच और इलाज कराएं।