लखनऊ (ब्यूरो)। बारिश के कारण भले ही लोगों को गर्मी से राहत मिल गई हो, लेकिन रोड निर्माण में किया गया खेल भी सामने आ रहा है। आशियाना समेत कई स्थानों पर रोड धंसने के मामले सामने आए हैैं। रोड धंसने के कारण वहां से गुजरने वाले हजारों वाहन सवारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदारों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैैं।

बाइक सवार गिरा गड्ढे में

आशियाना एरिया में मुख्य मार्ग पर एक गड्ढा हो गया। जिससे वहां से गुजर रहा एक बाइक सवार गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने पहले तो उसे बाहर निकाला फिर कड़ी मशक्कत के बाद उसकी बाइक को बाहर निकाला जा सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड निर्माण में लापरवाही बरती गई है, जिसकी वजह से रोड में गड्ढा हो गया है।

पौधा लगाकर किया बचाव

घनी आबादी वाले शंकरपुरी मुख्य मार्ग पर भी रोड पर गड्ढा हो गया है। कोई हादसा न हो, इसकी वजह से स्थानीय लोगों ने गड्ढे में अस्थाई रूप से पौधा लगा दिया है। इसके साथ ही गड्ढे को चारों तरफ से ईंटों से कवर भी कर दिया गया है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द गड्ढे को भरा जाए, ताकि कोई हादसा न हो।

गुस्साए व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

आलमबाग नटखेड़ा रोड की बात की जाए तो यह रोड भी पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिसकी वजह से रोजाना कोई न कोई वाहन गड्ढे में गिरकर घायल हो रहा है। आलमबाग नटखेड़ा रोड युवा मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा का कहना है कि लंबे समय से रोड बदहाल है, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैैं। आए दिन हादसे हो रहे हैैं और लोग घायल हो रहे हैैं। सुनवाई न होने की वजह से बुधवार को क्षेत्रीय व्यापारियों ने प्रदर्शन भी किया और रोड निर्माण की मांग की।

अभी गड्ढा नहीं भरा

कचहरी चौराहे से बलरामपुर अस्पताल की तरफ जाने वाली रोड मंगलवार को क्रिश्चियन कॉलेज के पास अचानक धंस गई थी। जिसकी चपेट में आने से एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं, पूरा रोड ब्लॉक हो गया। मौके पर निगम टीम ने जाकर बेरीकेडिंग तो कर दी, लेकिन बुधवार शाम तक रोड रिपेयरिंग का काम शुरू नहीं हो सका था। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हर साल यही हाल

हर साल बारिश के दौरान यही हाल देखने को मिलता है। इसके बावजूद रोड निर्माण की गुणवत्ता को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। परिणामस्वरूप, किसी न किसी इलाके में रोड धंसने की जानकारी सामने आती है और राहगीर परेशान होते हैैं। नगर निगम की ओर से कई बार रोड निर्माण की गुणवत्ता जांच के लिए कमेटी भी बनाई जाती है, लेकिन कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आते हैैं। तेज बारिश के दौरान स्थिति और भयावह होगी।