लखनऊ (ब्यूरो)। सेंट जोसेफ कॉलेज, सीतापुर रोड शाखा की क्लास आठवीं की स्टूडेंट प्रिशा गुप्ता जितनी पढ़ाई में होनहार हैं, उतनी ही उसकी गेंदबाजी भी धारदार है। अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट में उसकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह एक एक कर ढह गए। उनकी कमाल की गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रायपुर में खेले गए मैच में उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ एक रन देकर एक विकेट और भिलाई में खेले गए मैच में 3 ओवर में 0 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

पढ़ाई के साथ क्रिकेट प्रैक्टिस

बेहद सामान्य परिवार से जुड़ी प्रिशा गुप्ता एक तरफ जहां अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करती हैं, वहीं स्टडी के साथ ही क्रिकेट प्रैक्टिस में भी खासा समय व्यतीत करती हैं। पढ़ाई और क्रिकेट प्रैक्टिस में कोई डिस्टर्बेंस न आए, इसके लिए उन्होंने बकायदा अपना टाइम शेड्यूल बनाकर रखा हुआ है। खास बात यह है कि उनका छोटा भाई भी इसी स्कूल में क्लास चार का स्टूडेंट है और वो भी एक शानदार लेफ्ट आर्म स्पिनर है। 8 जनवरी को जयपुर में होने वाले मैच के लिए उसने अभी से ही तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। पूरी उम्मीद है कि वहां भी वह अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लेंगी।

चयन पर दी बधाई

सेंट जोसेफ की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने प्रिशा गुप्ता के अंडर 15 उत्तर प्रदेश की टीम में चयन एवं उनके शानदार प्रदर्शन पर उनके माता-पिता एवं विद्यालय परिवार को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रिशा आने वाले समय में भारतीय टीम में अपना स्थान बनाने में निश्चित रूप से सफल होगी। उन्होंने आने वाले शैक्षणिक सत्रों के लिए प्रिशा को 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति भी दी है। वहीं, प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने इस शानदार सफलता के लिए प्रिशा और उनके कोच तुषार सिन्हा और प्रिशा के माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रिशा को विद्यालय हमेशा अपनी ओर से सहयोग करेगा। विद्यालय की निदेशक नमृता अग्रवाल, प्रधानाचार्य अमिता सिंह, प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय ने प्रिशा को उपलब्धि के लिए बधाई दी है।