लखनऊ (ब्यूरो)। इंडियन रोड कांग्रेस के 81वें अधिवेशन में सड़कों से जुड़े तो सैकड़ों स्टाल लगे हैं, लेकिन व्यापारियों व कर्मियों को आकर्षित करने वाला एक स्टाल पर्यटन विभाग द्वारा लगाया गया है। इस स्टाल की खास बात है प्रिविलेज कार्ड। इस कार्ड की सदस्यता लेने वालों को आधा दर्जन से अधिक सुविधाएं दी जा रही हैं। मात्र 1,999 रुपये के इस कार्ड का उपयोग 365 दिन तक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग के 30 होटलों में इसकी सुविधाएं ले सकते हैैं।

15 फीसद की छूट मिलेगी

अधिवेशन में लगे स्टाल के जरिये लोगों के बीच यह प्रिविलेज कार्ड धूम मचाए हुए है। इसके जरिये पर्यटन विभाग के रेस्टोरेंट में 15 फीसद छूट खाने पर दी जा रही है। 25 फीसद छूट कमरे के किराये और 15 फीसद छूट का लाभ रूम सर्विस में कार्ड होल्डर को दी जाएगी। बार में भी 10 फीसद छूट मिलेगी। दो लोगों के लिए एक एसी डीलक्स रूम साल में एक दिन रुकने की पूरी तरह छूट है, बशर्ते उपलब्धता संबंधित होटल में हो। खास बात है कि अगर आप पर्यटन विभाग के किसी भी होटल में किटी पार्टी या या शुभ कार्य के लिए बुकिंग करते हैं तो 10 फीसद की छूट दी जाएगी।

इस तरह मिलेगा फायदा

अगर आप भी प्रिविलेज कार्ड का लाभ लेना चाहते हैं तो यूपी स्टेट टूरिज्म डेवलेपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर होटलों की सूची देख सकते हैं। यही नहीं, मोबाइल नंबर 9335003250 पर संपर्क करके भी जानकारी ले सकते हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम रद

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का निधन होने की वजह से सोमवार को अधिवेशन में होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद कर दिए गए। अधिवेशन का मंगलवार को अंतिम दिन हैैं।