लखनऊ (ब्यूरो)। वेलेंटाइन वीक में शनिवार को हग-डे मनाया जाएगा। जो अपनों में प्यार जताने का सबसे बेहतर तरीका भी है। इंसान जब दुखी, उदास या खुश भी होता है तो सबसे पहले अपनों को ही गले लगाता है, क्योंकि उसे मालूम में गले लगाने से न केवन गम दूर हो जाते है। बल्कि खुशियां भी दुगुनी हो जाती है। किसी के गले लगने से सुरक्षा की भावना के साथ एक दूसरे के प्रति प्यार भी बढ़ता है।

गले लगाते ही सब भूल जाती हूं
जब भी आप परेशान होते हैं तो सिर्फ उसी के पास जाना चाहते हैं, जो आपको सबसे प्यारा होता है। मैं अपने हसबैंड फैज को सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। जब भी उनको गले लगाती हूं, तो सारी उलझनें अपने आप दूर हो जाती हैं।
- फरहा जाफरी

मेरी जिंदगी में बस मेरी वाइफ
मेरी जिंदगी में मेरी वाइफ रचायिता की अहमियत सबसे ज्यादा है। जब भी किसी परेशानी में होता हूं तो उसके गले लग जाता हूं। मेरी वाइफ मेरे लिए फ्रेंड की तरह है। वे हमेशा मुझे अच्छी सलाह देती हैं, जिससे मेरी सभी परेशानी दूर हो जाती है।
- रवि गुप्ता

बनी रहे ये दोस्ती
मैं आरती और गुड़िया अपनी हर बात एक दूसरे से शेयर करते हैं। हम लोग दोस्त से अधिक बहनों जैसा प्यार है। शायद इसीलिए हम अपना सुख-दुख आपस में शेयर करते है। हमारी दोस्ती इतनी गहरी है कि जब भी हम तीनों में से कोई उदास या किसी समस्या में होता है तो फौरन दूसरों को बता देता है। हम हमेशा एक दूसरे की मदद को तैयार रहते हैं।
- नीरा