लखनऊ (ब्यूरो)। 'आपके केंद्र का डीवीआर बंद है, इसे दुरुस्त कराइए। केंद्र के रूम नंबर 8 में बच्चा पीछे मुड़कर देख रहा है, उसे टोकिएÓ, दिनभर ऐसे ही दिशा-निर्देशों के साथ बोर्ड परीक्षा का पहला दिन बीता। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में सुबह से ही मुस्तैदी दिखी। सुबह की पाली में 126 केंद्रों की निगरानी के लिए 10 मॉनिटरों में 10-10 टीमोंं ने पहली पाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूलों को समय-समय पर दिशा-निर्देश दिए जाते रहे। टीमों ने टेक्निकल इंटर कॉलेज को छात्र के पीछे मुडऩे, सरस्वती विद्या मंदिर में इंविजीलेटर न होने, सुन्नी इंटर कॉलेज में छात्र के बातचीत करने, आरडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में टीचर के बच्चे के पास काफी देर खड़े होने पर स्टेटिक मैजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक को फोन करके सूचना दी और स्थिति सुधरवाई।

चलती रही परीक्षा, धीमा हुआ कनेक्शन

परीक्षा के दौरान कई केंद्रों में नेटवर्क की समस्या देखने को मिली। पहले दिन कई परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों का कनेक्शन धीमा रहा, तो कहीं डीवीआर में गड़बड़ी भी हुई। सीसीटीवी कैमरे बीच में ही बंद हो जाने की समस्या भी आई। हालांकि, यह समस्या कम केंद्रों में देखने को मिली। सेंटीनियल इंटर कॉलेज, सत्य नारायण इंटर कॉलेज-निगोहां, टेक्निकल इंटरमीडिएट कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, मोतीनगर, रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज, बाबा ठाकुरदास, जवाहरलाल नेहरू, यूपी सैनिक स्कूल, क्वीन्स एंग्लो, सरस्वती विद्या मंदिर, वैजनाथ इंटर कॉलेज समेत कई परीक्षा केंद्रों में कनेक्शन धीमा होने की दिक्कतें देखने को मिली। कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि प्री बोर्ड से लगातार कंट्रोल रूम काम कर रहा है। ऐसे में कनेक्शन की दिक्कतें कम देखने को मिलीं। हालांकि, इंटीरियर स्कूलों में नेटवर्क को लेकर थोड़ी समस्या रही है, जिसे केंद्र व्यवस्थापकों को सूचना भेज कर दुरुस्त करवा लिया गया।

चार परीक्षा केंद्र और कंट्रोल रूम पहुंंच डीएम ने देखी व्यवस्था

यूपी बोर्ड-2023 परीक्षा के मद्देनजर डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों एवं जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। पहली पाली में वह कैसरबाग स्थित सेंटिनियल इंटर कालेज, क्वींस एंग्लो संस्कृत इंटर कॉलेज व लालबाग स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचे और वहां एग्जामिनेशन रूम, परीक्षा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था को देखा। इसके बाद दूसरी पाली में वह शाहमीना रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कालेज, ठाकुरगंज स्थित कालीचरण इंटर कालेज व राजकीय जुबली इंटर कालेज में परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए स्थापित कराए गए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

लाइव फीड से परीक्षा कक्षों की मॉनीटरिंग

डीएम ने प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम के माध्यम से उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड से परीक्षा कक्षों की मॉनिटरिंग भी की। डीएम द्वारा बताया गया कि जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम में जनपद के सभी परीक्षा कक्षों की लाइव फीड की मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी परीक्षा कक्षों के सीसीटीवी कैमरे एक्टिव हैैं। किसी भी केंद्र से कोई भी अनियमितता की सूचना नहीं प्राप्त हुई है। डीएम द्वारा बताया गया कि शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा को संपन्न कराने के उद्देश्य से 4 जोनल मजिस्ट्रेट, 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 126 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व जनपद स्तर पर 6 सचल दस्तों की नियुक्ति की गई है। डीएम ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिए की शांतिपूर्ण ढंग से व नकल विहीन परीक्षा कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी परीक्षा कक्षों में टाइम देखने के लिए घड़ी व पर्याप्त लाइट व्यवस्था रखी जाए।