लखनऊ (ब्यूरो)। खुर्रमनगर निवासी आतिफ सिद्दीकी रोज की तरह बुधवार को भी स्कूल गया था। वह सीएमएस अलीगंज ब्रांच में क्लास नौवीं का छात्र था। दोपहर के वक्त स्कूल में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और बकौल स्कूल प्रबंधन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी जिंदगी बचाई नहीं जा सकी। उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और वे अस्पताल पहुंच गये। छात्र के पिता का कहना है कि उनके बेटे को कोई बीमारी नहीं थी और वह बिल्कुल स्वस्थ था। ऐसे में छात्र की मौत संदेह के घेरे में है। छात्र के मौत की पूरी तस्वीर अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ हो सकेगी।

पेशे से हैैं बिल्डर

खुर्रमनगर निवासी मो। अनवर सिद्दीकी पेश से रियल एस्टेट कारोबारी हैैं। उनका बेटा आतिफ सीएमएस की अलीगंज ब्रांच में कक्षा नौवीं का छात्र था। वह बुधवार को स्कूल गया था और दोपहर में स्कूल प्रबंधन की ओर से उसके पिता को सूचना दी गई कि बेटा स्कूल में बेहोश हो गया है और वे उसे एक निजी अस्पताल लेकर जा रहे हैैं। सूचना मिलते ही अनवर भी अस्पताल पहुंच गए और करीब पांच मिनट के बाद स्कूल प्रबंधन छात्र आतिफ को लेकर पहुंचा। मामला गंभीर देख अस्पताल प्रबंधन ने उसे लारी कॉर्डियोलाजी रिफर कर दिया। जहां जांच पड़ताल के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया गया।

स्कूल प्रबंधन ने रखा अपना पक्ष

स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी ऋषि खन्ना ने बताया कि छात्र आतिफ सिद्दीकी केमिस्ट्री के पीरियड में अचानक बेहोश हो गया। छात्र को स्कूल के टीचर एवं नर्स अपनी कार से तुरंत ही पास में निजी मेडिकल सेंटर फिर लारी कॉर्डियोलाजी हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। हम किसी भी जांच में पूरी तरह से सहयोग देने को तैयार हैं।

मेरा बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ था

छात्र के पिता अनवर सिद्दीकी का कहना है कि बेटा रोज की तरह स्कूल गया था। दोपहर सवा बारह बजे स्कूल से फोन आया कि आपका बच्चा ग्राउंड में बेहोश होकर गिर गया है। हम उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले जा रहे हैं। जब मैैं पहुंचा तो स्कूल प्रबंधन आतिफ को लेकर नहीं पहुंचा था। वहां के बाद में लॉरी लेकर गए, लेकिन मेरे बच्चे को बचाया नहीं जा सका।

पोस्टमार्टम न कराने पर दिया जोर

आतिफ के चाचा फारुख सिद्दीकी ने बताया कि स्कूल की ओर से पोस्टमार्टम न कराने को लेकर बार-बार जोर दिया जा रहा था। इसके अलावा पहले स्कूल ने प्ले ग्राउंड में खेलते हुए गिरने की बात कही, उसके बाद केमिस्ट्री के पीरियड में पढ़ाई के दौरान गिरने की बात कही। दो अलग-अलग बातों को देखते हुए मौत पर सवाल उठ रहे हैैं, इसकी वजह से हमने पोस्टमार्टम कराया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा।

क्लास में बैठने के दौरान छात्र को सांस लेने में तकलीफ थी। छात्र को लारी ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

अभिजीत आर शंकर, एडीसीपी नॉर्थ