- राजधानी में मौसम में दिखा बदलाव

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: राजधानी में शुक्रवार का मौसम उतार-चढ़ाव वाला रहा। सुबह बादल तो दिन चढ़ने के साथ तेज धूप निकल आई। दोपहर बाद अचानक से मौसम ने करवट ली और तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन बारिश रुकते ही आसमान खुल गया और तेज धूप के साथ उमस बढ़ गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मौसम साफ रहेगा। जबकि सोमवार को बदली के साथ हल्की बारिश के आसार है। दिन का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया।

आज साफ रहेगा मौसम

राजधानी में शुक्रवार दोपहर अचानक हुई तेज बारिश के चलते लोग भीग गये। तो वहीं गाड़ी सवार दीवार व पेड़ की ओट लेकर खुद को भीगने से बचाते हुए नजर आये। तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भी भरने से लोगों को आनेजाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा। राजधानी में विभिन्न इलाकों में काम चल रहा है। ऐसे में गढ्डों में पानी भरने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि आज बारिश नहीं होगी। लेकिन, आगे बदली के साथ बारिश के आसार रहेंगे। राजधानी में मध्यम से तेज बारिश देखने को मिलेगी।