लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में करीब एक अरब के इस धंधे को लेकर लोग चर्चा तो करते हैं और इसे बंद भी कराना चाहते हैं लेकिन इसके लिए कोई पहल नहीं करता है। वेबनार में स्पष्ट रूप से सामने आया कि अगर समाज के हर वर्ग के लोग इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें तो यह धंधा खत्म नहीं, कम तो हो ही जाएगा।
एक्सपर्ट क्या कहते हैं
पेरेंट्स बच्चों पर नजर रखें
लड़कियां जॉब के लिए मसाज पार्लर में काम शुरू करती हैं और फिर अधिक पैसा और प्रलोभन देकर उन्हें इस धंधे में उतार दिया जाता है। राजधानी में इस काम में शामिल अधिकतर लड़कियां दूसरे शहरों की हैं और उनके पेरेंट्स को उनके असली काम के बारे में जानकारी भी नहीं है। पेरेंट्स अगर अपने बच्चों पर नजर रखें तो उन्हें बिगड़ने से बचाया जा सकता है। आपका बच्चा कहां जाता है, कहां काम करता है, इसके बारे में पूरी जानकारी रखना पेरेंट्स की जिम्मेदारी है।
- पुष्पा मिश्रा, सोशल वर्कर

गलत लोगों को मकान न दें किराए पर
ऐसे अनैतिक धंधे शहर में किराए की बिल्डिंग में चलते हैं। इस धंधे से जुड़े लोग किराए के रूप में मोटी रकम देते हैं। मकान मालिक अपने फायदे के चलते बिना की किसी जांच पड़ताल के मकान व अपार्टमेंट उन्हें दे देते हैं। यहां तक की उनका पुलिस वैरीफिकेशन भी नहीं कराया जाता है। इसके चलते यह धंधा पॉश इलाके में बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है। अगर लोग किराए पर देने से पहले उनका वैरीफिकेशन कराए और पुलिस भी केवल खानापूर्ति की जगह सही से वैरीफिकेशन की कार्रवाई करे तो काफी हद तक अनैतिक कारोबार को कंट्रोल किया जा सकता है।
- विवेक शर्मा, उपाध्यक्ष लखनऊ जनकल्याण महासमिति

सफेदपोश लोग भी देते हैं संरक्षण
अनैतिक कारोबार से जुड़े लोग काफी मजबूत होते हैं। उनकी अच्छी पकड़ होती है। कई बार सफेदपोश लोग उन्हें संरक्षण देते हैं। एरिया में होने वाले अनैतिक कारोबार की लोग शिकायत भी करते हैं तो ऐसे लोग सामने आकर उन्हें बचाने का प्रयास करने लगते हैं। सबसे पहले ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करनी की जरूरत है, तभी यह धंधा बंद कराया जा सकता है।
-ध्रुव सिंह, एडवोकेट

कानूनी रूप से करें शिकायत
ऐसे मामलों को तभी रोका जा सकता है जब उसकी कानूनी रूप से शिकायत की जाए और कानूनी रूप से कार्रवाई की जाए। लोग जानते तो हैं लेकिन शिकायत करने के लिए सामने नहीं आते हैं। बहुत कम मामले हैं जिसमें ऐसे लोगों को सजा तक पहुंचाया जा सका होगा, क्योंकि कानूनी दांवपेंच का फायदा उठाकर अनैतिक कारोबार से जुड़े लोग इससे बच निकलते हैैं। कोर्ट तक ऐसे लोगों को पहुंचाया जा सके तो निश्चित तौर पर वहां पर ऐसे लोगों पर न केवल कार्रवाई बल्कि सजा भी जरूर दिलाई जा सकती है।
-नीरज श्रीवास्तव, एडवोकेट

लाइसेंस चेक करने की जरूरत
शहर में चलने वाले ज्यादातर मसाज पार्लर बिना लाइसेंस के या फिर सैलून के लाइसेंस पर चल रहे हैं। ऐसे बहुत से मसाज पार्लर में अनैतिक कार्य हो रहे हैं। जिला प्रशासन व पुलिस अगर ऐसे मसाज व स्पा सेंटर में रेगुलर चेकिंग करे और उनके लाइसेंस व कर्मचारियों के वैरीफिकेशन की पूरी डिटेल समय-समय पर देखे तो एस्कॉर्ट सर्विस पर कंट्रोल किया जा सकता है। मसाज पार्लर के लिए बकायदा कुछ नियम कानून बनाने की जरूरत है।
- डॉ। सत्या, सोशल वर्कर

काउंसलिंग की भी है जरूरत
अनैतिक देह व्यापार आदि काल से चल रहा है लेकिन यह केवल नाच गाने तक सीमित था। वर्तमान समय में इसका स्वरूप ही बदलता जा रहा है। अब इसे एस्कॉर्ट सर्विस व मसाज पार्लर के नाम पर अनैतिक देह व्यापार का रूप दे दिया गया है। युवा वर्ग इसमें पूरी तरह से फंसता जा रहा है। कई एनजीओ इसके लिए काम भी कर रही हैं लेकिन परिणाम बहुत अच्छे नहीं मिल पा रहे हैं। लोगों को इसके लिए जागरूक करने की जरूरत है, ऐसे गंदे धंधे से जुड़े लोगों को काउंसलिंग कर वहां से निकाला जा सकता है।
- आभा भारद्वाज, सोशल वर्कर व शिक्षिका


लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर से सीधी बात
सवाल- सर, लखनऊ में मसाज पार्लर, ऑनलाइन पोर्न वेबसाइट के जरिए एस्कॉर्ट सर्विस तेजी से फल फूल रही है। इसे कंट्रोल करने की क्या रणनीति है।
जवाब- अनैतिक कारोबार कोई भी हो, पुलिस हर तरीके से उसे खत्म करने व कंट्रोल करने के लिए एक्शन मोड में है। इसका उदाहरण है कि हाल में लगातार कई जगहों पर कार्रवाई की गई और इस रैकेट से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है।
सवाल- पूरे शहर में खुलेआम यह गंदा पनप रहा है, ऐसे में क्यों सीधी कार्रवाई नहीं की जाती है।
जवाब- किसी भी मामले में शिकायत आवश्यक है, तभी उस पर एक्शन लिया जा सकता है। नियम कानून के अधीन में रहकर ही पुलिस कोई कार्रवाई कर सकती है।
सवाल - नीचे पायदान पर शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं होती, आम व्यक्ति आखिर कहां शिकायत करें जिससे कार्रवाई हो?
जवाब- इसके लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के हेल्प लाइन नंबर 9450400290 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं। शिकायत करने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है। वाट्सएप व कॉल से शिकायत कर सकते हैं। बस शिकायत पूरी तरह से उचित होनी चाहिए।
सवाल- जिन एस्कॉर्ट सर्विस व मसाज सेंटर के खिलाफ अब तक कार्रवाई हुई है, क्या उन पर नजर रखी जा रही है।
जवाब- कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उन्हें गिरफ्तार जेल भेजा गया। यहीं नहीं आगे वह इसमें लिप्त न हों इसके लिए बकायदा निगरानी टीम व सर्विलांस टीम काम भी करती हैै।
सवाल- लोगों की शिकायत है कि थाना स्तर पर ऐसे मसाज पार्लर व एस्कॉर्ट सर्विस खुलेआम चलती है, लोकल स्तर पर पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं करती है।
जवाब- ऐसा नहीं है, लोग केवल मौखिक शिकायत कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते है। थाना में शिकायत पर एक्शन लिया जाता है लेकिन ऐसे कारोबार पर एक्शन लेने के लिए कुछ नियम कानून है, जिसमें बिना गजटेड अफसर की निगरानी में ही छापेमारी की जाती है।