लखनऊ (ब्यूरो)। ईद को लेकर मार्केट में खरीदारी तेज हो गई है, जो देर रात तक बदस्तूर जारी है। लोग ईद की नमाज के लिए कुर्ता-पायजामा, टोपी आदि की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं, विभिन्न प्रकार की सेंवईयां हर किसी को लुभा रही हैं। खासतौर पर अकबरी गेट, नक्खास व अमीनाबाद आदि मार्केट में देर रात तक खरीदारी का सिलसिला चल रहा है। लोग देर रात 2-3 बजे तक खरीदारी कर रहे हैं, ताकि पूरे उत्साह और जोश के साथ अपनों के संग ईद मनाई जा सके। वहीं, जबरदस्त हो रही खरीदारी से दुकानदार भी बेहद खुश है। आखिर सालभर की कमाई इसी माह में जो पूरी हो जाती है।

प्रिंटेड कुर्ता और आलिया कट की डिमांड

ईद के अवसर पर सबसे ज्यादा डिमांड कुर्ता-पायजामा और सूट की होती है। युवाओं में जहां प्रिंटेड कुर्ता-पायजामा की डिमांड सबसे ज्यादा है। जिसकी शुरुआत 300 रुपये से होकर हजारों में है। युवाओं में लखनवी और कोलकाता के कुर्तों की डिमांड बेहद ज्यादा है। इसके अलावा, घड़ी, जूता आदि की डिमांड भी बेहद है। वहीं, लड़कियों में नायरा और आलिया कट सूट की डिमांड सबसे ज्यादा है। इसमें मिरर वर्क के साथ जरदोजी का भी काम होता है। साथ ही सीरियल में पहले जाने वाले सूट व सलवार की भी डिमांड खूब है। जिनकी कीमत 900 रुपये से शुरू होकर हजारों में है। साथ ही शरारा और गरारा की डिमांड भी पहले की ही तरह बनी हुई है।

अरबी, तुर्किए व अफगानी टोपी की मांग

ईद की नमाज वाले दिन टोपी का विशेष महत्व होता है। जिसको देखते हुए बाजार में तरह-तरह की डिजायन वाली टोपी आ रही हैं। नक्खास मार्केट में टोपी विक्रेता असलम खां ने बताया कि तुर्किए, अफगानी, बांग्लादेशी टोपी की डिमांड सबसे ज्यादा है। जिनकी कीमत 50 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक है। टोपियां कॉटन और वेलवेट की तैयार की गई हैं। युवाओं को इसबार डिजायनर टोपी ज्यादा पसंद आ रही हैं।

इत्र की डिमांड भी बढ़ी

ईद के दिन इत्र लगाने का भी रिवाज है। मार्केट में कई तरह के इत्र आ रहे है। जिसमें सेंडल, गुलाब, मोगरा, मिक्स आदि इत्र की काफी मांग है। कारोबारी आसिफ शेख के मुताबिक, मार्केट में इत्र 50 रुपये प्रति छोटी शीशी से शुरू होकर हजारों में है। लोग अपनी पसंद और क्षमता के अनुसार इत्र खरीद रहे हैं।

किमामी सेंवई की डिमांड ज्यादा

ईद की पर्व हो और सेंवई की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। क्योंकि ईद पर सेंवई बनाने का विशेष प्रचलन है। मार्केट में तमाम तरह की सेंवई आ गई हैं। चौक में दुकानदार मो। आरिफ के मुताबिक उनके यहां छत्ते वाली, किमामी, सादी, छड़, बनारसी भुनी, लाल व सफेद गुच्छा, दूध फेंनी आदि सेंवई की वैराइटी मिल रही हैं, जिनकी कीमत 60 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति किलो तक है। मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड बनारसी किमामी सेंवई की है।

सेंवई दाम-प्रति किलो

बनारसी 120 से शुरू

मीडियम 80

इलाहाबादी 160

लच्छे वाली 120 से शुरू

जीरो नंबर 90