लखनऊ (ब्यूरो)। दुबग्गा एरिया में रहने वाली 8वीं क्लास में पढऩे वाली किशोरी को यह पता नहीं था कि समाज में बुरे लोग भी होते हैं। उसने फेसबुक पर एक व्यक्ति से दोस्ती की और फिर एक दिन उसके साथ बाइक से चली गई। युवक उसे एक सुनसान प्लाट में ले गया और उसने वहां उसके साथ रेप किया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि वहां बेटी के साथ युवक के दो दोस्तों ने भी रेप किया। रेप के बाद वह 18 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच झूलती रहीं। सोमवार को उसने अंतिम सांस ली। इस मामले में पुलिस पर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं पुलिस एक आरोपी को सलाखों के पीछे भेज चुकी है।

दूसरे दिन बिगड़ी थी हालत

16 साल की किशोरी एक प्राइवेट स्कूल में 8वीं की छात्रा थी। उसकी फेसबुक पर एरिया में ही रहने वाली प्रियांशु यादव से दोस्ती हुई थी। 5 मई को जब वह स्कूल जा रही थी तो प्रियांशु उसे बाइक में बैठाकर एक प्लाट में ले गया और उसका रेप किया। परिजनों का आरोप है कि इसमें प्रियांशु के साथ उसके दो दोस्त भी शामिल थे। दूसरे दिन ही किशोरी की हालत खराब हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो दिन पहले ही उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

दोबारा हालत गंभीर होने पर किशोरी को शनिवार को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने आईआईएम पावर हाउस चौराहे पर शव रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि इस वारदात में प्रियांशु के साथ दो और युवक थे, जिन्हें पुलिस बचा रही है।

यह है पूरा मामला

किशोरी ने मौत से पहले अपने मौसेरे भाई को घटना की पूरी जानकारी दी थी। उसने बताया था कि प्रियांशु उसके स्कूल में पढ़ता है और उसने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसका रेप किया है। उस दिन उसकी हालत इतनी खराब थी कि वह रात 9 बजे घर के पास पहुंची थी। बड़ी बहन तलाशते हुए वहां आई तो उसने उसे भी इस बारे में बताया था।

पहले नहीं दर्ज की रिपोर्ट

किशोरी के पिता की मृत्यु हो चुकी है और मां होमगार्ड है। आरोप है कि पीड़िता अपनी बहन के साथ 6 मई को दुबग्गा थाने गई थी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। बाद में जानकारी होने पर मां ने किसी तरह कुछ दिनों बाद इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई।

किशोरी की किडनी डैमेज थी

इंस्पेक्टर दुबग्गा अनिल प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसे जेल भेज दिया गया था। पीड़िता का इलाज चल रहा था। उसकी दोनों किडनी पहले से डैमेज थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।