लखनऊ (ब्यूरो)। घनी आबादी वाली ऐशबाग की पीली लेबर कॉलोनी में रहने वाले लोग काफी परेशान हैैं। उनकी परेशानी की वजह हैं चूहे। दरअसल, इस एरिया में चूहों का आतंक है। लोगों के घरों और दुकानों में सामान का नुकसान करके के साथ-साथ चूहों की वजह से फुटपाथ भी तहस-नहस हो चुका है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द चूहों की समस्या को दूर करने के साथ ही फुटपाथ का भी निर्माण कराया जाए ताकि कोई हादसा न हो।

लंबे समय से है समस्या

ऐशबाग पीली लेबर कॉलोनी ब्लॉक नंबर एक से पांच तक में रहने वाले लोग चूहों के आतंक से ज्यादा परेशान हैैं। लोगों का कहना है कि लंबे समय से यह समस्या यहां बनी हुई है। चूहों ने नाले की तरफ से फुटपाथ के नीचे की जमीन को खोद-खोदकर खोखला कर दिया है, जिसकी वजह से फुटपाथ के नीचे की जमीन धंसने लगी है और नाले पर रखे पत्थर भी जगह-जगह से टूट गए हैैं। धंसी हुई जमीन से जब कोई भारी वाहन गुजरता है तो हादसा होने का खतरा भी बना रहता है।

मेन रोड के किनारे हैैं फुटपाथ

जहां पर फुटपाथ को चूहों ने खोखला कर दिया है, वह मेन रोड के किनारे का फुटपाथ है। इसके ऊपर से लोग पैदल भी गुजरते हैैं। जिस रफ्तार से फुटपाथ धसक रहा है, उससे साफ है कि आने वाले वक्त में वाहन निकालना तो दूर, यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाएगा।

घरों के अंदर तक कनेक्शन

लोगों का कहना है कि चूहों ने फुटपाथ से लेकर घरों तक में आतंक मचा रखा है। चूहे घरों के अंदर रखे गृहस्थी के सामान को भी खासा नुकसान पहुंचा रहे हैैं। जिसकी वजह से लोगों को वित्तीय नुकसान भी हो रहा है।

यहां भी हालात खराब

पीली लेबर कॉलोनी की तरह ही इंदिरानगर और अलीगंज जैसे पॉश एरिया में भी चूहों ने आतंक मचा रखा है। इंदिरानगर सेक्टर 19, 17 की बात की जाए तो यहां पर दुकानों के नीचे चूहों ने सुरंग बना दी है, जिसकी वजह से दुकानदारों को रोज नुकसान उठाना पड़ रहा है। सेक्टर 19 इंदिरानगर स्थित तुलसी मार्केट की बात की जाए तो यहां आठ से 10 दुकानें हैैं और दुकानों के सामने छोटा सा ओपन स्पेस है। इस ओपन स्पेस में जगह-जगह गहरे छेद हैैं, जो चूहों द्वारा किए गए हैैं। इन्हीं छेदों के माध्यम से चूहे दुकानों में प्रवेश करते हैैं और सामान नष्ट कर देते हैैं। इसी तरह अलीगंज एरिया में भी आवासीय एरिया में रहने वाले लोग चूहों से परेशान हैैं। यहां भी लोगों की मांग है कि समस्या से निजात दिलाई जाए।

बोले लोग

चूहों ने फुटपाथ को खासा नुकसान पहुंचाया है। चूहों की वजह से फुटपाथ जगह-जगह से धंस रहा है, जिसकी वजह से हादसा हो सकता है।

प्रतीक सिंह

लंबा वक्त गुजर चुका है लेकिन अभी तक चूहों के आतंक से निजात नहीं मिली है। चूहों ने फुटपाथ के पत्थर और आसपास की जमीन को खोखला कर दिया है।

चंद्र शेखर सिंह

फुटपाथ की स्थिति खराब होने की वजह से वाहन निकालने में डर लगता है। मेन रोड का फुटपाथ होने की वजह से इसका तत्काल मेंटीनेंस कराया जाना चाहिए।

संदीप मिश्रा

सबसे पहले तो फुटपाथ का मेंटीनेंस हो साथ ही चूहों की समस्या को दूर करने के लिए भी इंतजाम किए जाएं। जिससे हमेशा के लिए यह समस्या समाप्त हो सके।

सुरिंदर सिंह