लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है। लगातार यहां मिलने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और अब तो पॉजिटिविटी रेट भी एक प्रतिशत से अधिक हो गया है। पॉजिटिविटी रेट के मामले में राजधानी प्रदेश में पहले स्थान पर है और प्रदेश की कुल पॉजिटिविटी रेट से यहां का पॉजिटिविटी रेट 0.23 से भी अधिक है। वहीं बुधवार को राजधानी में 72 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

यहां मिले सर्वाधिक मरीज

बुधवार को राजधानी में सर्वाधिक 13 कोरोना संक्रमित चिनहट एरिया में मिले हैं। वहीं 12 मरीज अलीगंज, 11 इंदिरानगर, 9 सिल्वर जुबली, 7 रेडक्रास, 5 सरोजनी नगर, 4-4 आलमबाग व टूडिय़ागंज, 3 गोसाईगंज, 2 एनके रोड और 1 कोरोना संक्रमित गुडंबा में मिला है। संक्रमित मिले मरीजों में 12 की कांटेक्ट हिस्ट्री, 2 की ट्रेवल हिस्ट्री, बुखार, खांसी जुकाम जैसे लक्षण आने पर जांच कराने पर 22 लोगों की और सर्जरी से पहले जांच में 2 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अभी कोई गंभीर लक्षण नहीं

सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल के मुताबिक राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नहीं है। बेहद सीमित संख्या में ही मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। किसी में कोई नया वैरिएंट नहीं मिल है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए अब समय आ गया है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना शुरू कर दें।

जून माह में मिले संक्रमित

डेट संक्रमित मिले

15 जून 72

14 जून 52

13 जून 57

12 जून 69

11 जून 46

***************************************

कैंसर संस्थान में शुरू हुई माइक्रोलॉजी लैब

चक गजरिया स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशल्टी कैंसर संस्थान को बुधवार को कई सौगात मिली। संस्थान में बायोसेफ्टी लेवल-2 माइक्रोबायोलॉजी विभाग का उद्घाटन किया गया। वहीं इंडोस्कोपी यूनिट का लोकापर्ण किया गया। निदेशक प्रो। आरके धीमन ने बताया कि कैंसर के दौरान किसी भी प्रकार का इनफेक्शन हो सकता है। अगर इनफेक्शन बैक्टीरिया के कारण हुआ है तो मरीज को निमोनिया के लक्षण, पेशाब मे इंफेक्शन हो सकता है। जबकि अगर जम्र्स के कारण शरीर में इनफेक्शन हुआ है तो बुखार, टिशू या ऑर्गन डैमेज की समस्या आ सकती हैं। समय पर इसका इलाज कराना चाहिए। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में अब बैक्टीरियोलॉजी, सीरोलॉजी, फंगल, वायरोलॉजी एवं कोविड संबंधित विभिन्न जांच संभव हो सकेंगी।

मिलेगी इंडोस्कोपी की सुविधा

प्रो। धीमान द्वारा मैक्सिलो फेसिअल सर्जरी स्पेशलिटी में एंडोस्कोपी यूनिट का लोकार्पण कर मरीजो को एंडोस्कोपी की सौगात दी। अब मरीजों को एंडोस्कोपी के लिए भटकना होगा। वहीं, रेडीएशन आंकॉलॉजी विभाग में प्रथम 1000 रोगियों का विकिरण चिकित्सा से उपचार संपूर्ण हुआ। इस दौरान निदेशक द्वारा समारोह में विभाग के स्टाफ का उत्साह वर्धन किया।