लखनऊ (ब्यूरो)। आशियाना के रॉयल इन होटल में दबंगों ने रिसेप्शनिस्ट पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। बुरी तरह पीटने के बाद आरोपियों ने उसे पहली मंजिल से नीचे फेंक कर जान से मारने का प्रयास किया। जान बचाने के लिए रिसेप्शनिस्ट रेलिंग पकड़ कर लटका रहा। मदद के लिए शोर मचाने पर होटल कर्मी दौड़ पड़े। जिन्हें धक्का देकर आरोपी युवती और उसके साथी युवक फरार हो गए। वारदात की सूचना पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

चार घंटे के लिए बुक किया कमरा

सीतापुर धरौली निवासी रजनेश वाल्मीकि आशियाना के रॉयल इन होटल में रिसेप्शनिस्ट हैं। रजनेश के अनुसार, 6 जनवरी शुक्रवार को उनकी शाम की शिफ्ट थी। होटल पहुंचने के बाद कृष्णानगर देवपुर रोड निवासी आशुतोष ने वहां कमरा बुक कराया। उसके साथ एक युवती भी थी, जिसने अपनी पहचान पीजीआई निवासी सृष्टि के तौर पर बताई। आईडी लेने के बाद उन्हें कमरा नंबर 101 बुक किया गया। आशुतोष ने मैनेजर तरुन को बताया था कि वह चार घंटे में चेक आउट कर जाएगा। रजनेश के अनुसार, समय पर चेक आउट नहीं होने पर वह कमरे पर गया था। दरवाजा खटखटाने पर सृष्टि ने कुछ देर में रूम छोडऩे की बात कही, जिसके बाद रजनेश वापस लौट आया।

एतराज जताने पर हुआ विवाद

रजनेश के मुताबिक, रात में दूसरे गेस्ट को वह तीसरे तल पर बना कमरा दिखाने गया था। जहां से वापस लौटते समय पहली मंजिल पर उसे दो अंजान युवक नजर आए। रजनेश ने उन्हें रोक कर पूछताछ की। बिना इंट्री किए होटल में आने पर एतराज जताने पर युवक उग्र हो गए। इस बीच कमरा नंबर 101 में मौजूद आशुतोष और सृष्टि भी बाहर आ गए। इन्हीं लोगों ने दोनों युवकों को बुलाया था। रजनेश ने नियमों का हवाला देते हुए बाहरी व्यक्ति को कमरे में बुलाने पर एतराज जताया, जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ।

बेल्ट से पीटा, सिर फोड़ दिया

पीडि़त के अनुसार, आशुतोष और उसके साथियों ने उग्र होकर बेल्ट निकाल ली। रजनेश को बुरी तरह से पीटने के बाद नुकीले हथियार से सिर पर वार किया गया। बचने का प्रयास कर रहे रजनेश को आरोपी घसीट कर रेलिंग की तरफ ले गए, जहां से नीचे धकेलने लगे। रजनेश के मुताबिक, वह मजबूती से रेलिंग पकड़े हुए था। पीडि़त ने शोर मचाया, लेकिन आरोपी होटल कर्मियों को धक्का देकर फरार हो गए। घायल को उसके साथियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज कराने के बाद पीडि़त ने आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया। रिसेप्शनिस्ट के मुताबिक, वारदात 6 जनवरी को हुई थी। घटना की सूचना भी दी गई, लेकिन मुकदमा सोमवार को दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर आशियाना अजय प्रकाश मिश्रा के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज के साथ ही आरोपी आशुतोष और उसके साथियों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।