LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। फैजुल्लागंज के हरि ओम नगर के रहने वाले कलेक्शन एजेंट प्रशांत रस्तोगी (34) ने शनिवार को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रशांत रिटायर्ड दारोगा का बेटा था और नशे के चलते डिप्रेशन में रहता था।

नशे की हालत में आया घर
हरि ओम नगर कॉलोनी में प्रशांत रस्तोगी परिवार संग रहते थे। वह कलेक्शन एजेंट थे। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात प्रशांत नशे में धुत होकर घर आया। उसके कपड़े गंदे और शरीर पर जख्म देख परिजनों से पूछताछ की तो उसने कहा कि वह रास्ते में गिरकर चोटिल हो गया है।

कमरे में सोने चला गया
इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। इसी बीच पत्नी पूजा पति को दवाई देकर किचन में चाय बनाने चली गई। तभी कलेक्शन एजेंट ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। आवाज सुनकर परिजन कमरे में गए तो प्रशांत खून से लथपथ पड़ा था। परिजन उसे लेकर केजीएमयू के ट्रामा सेंटर आए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

दो साल से चल रहा था इलाज
थाना प्रभारी शिवानंद मिश्र के मुताबिक, डिप्रेशन के चलते प्रशांत ने आत्महत्या की है। परिजनों ने बताया कि कोविड में पिता दाधीच रस्तोगी और मां मंजू की मौत हो गई थी। पिता पुलिस विभाग में दारोगा के पद से रिटायर्ड हुए थे। रिवाल्वर का लाइसेंस प्रशांत के पिता के नाम से है। माता-पिता की मौत के बाद प्रशांत अवसाद में रहने लगा था। उसकी नशे की लत को छुड़ाने के लिए परिजन दो वर्षों से नशा मुक्ति केंद्र में उसका इलाज कर रहे थे। उसकी मौत के बाद पत्नी पूजा, बेटे वंश और बेटी पलक का रो-रोकर बुरा हाल है।

पत्नी से होता था विवाद
चर्चा है कि नशे की वजह से प्रशांत का पत्नी पूजा से आए दिन झगड़ा होता था। शुक्रवार रात वह नशे की हालत में घर आया तो पत्नी से उसका झगड़ा हो गया। पत्नी जब किचन में गई तो प्रशांत ने आत्महत्या कर ली।