- ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने पूरे शहर का सर्वे कर शासन को सौंपी रिपोर्ट

- शहर की कई रोड को चौड़ा करने और वैकल्पिक मार्ग चालू करने की सिफारिश

LUCKNOW: राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने पूरे शहर का सर्वे कराया और जहां ज्यादा जाम लगता है, वहां इसके कारण की पड़ताल की गई। इसके आधार पर एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया, जिस पर पुलिस कमिश्नरेट से मोहर भी लगा दी गई है। इस प्रोजेक्ट के अनुसार शहर की सड़कों का नक्शा बदलने का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है, जिससे जाम से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा।

संस्थानों से मांगेंगे जगह

प्रोजेक्ट के अनुसार शहर में कई एरिया ऐसे हैं, जहां अगर पांच से दस मीटर रोड चौड़ी कर दी जाए तो जाम से राहत मिल जाएगी। इसके लिए डिपार्टमेंट ने कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों से जमीन मांगी है।

शहर के अंदर रोड होंगी चौड़ी

1- सिकंदरबाग चौराहे से संकल्प वाटिका

सिकंदरबाग चौराहे से संकल्प वाटिका जाने वाली रोड बहुत सकरी है, जिससे यहां आए दिन जाम लगता है। रोड पर दाहिनी ओर पुरातत्व संरक्षित इमारत है, वहीं बाई ओर एनबीआरआई कैंपस है। रोड चौड़ी करने के लिए एनबीआरआई से सात मीटर जगह मांगी गई है।

2- जवाहर भवन से सिकंदरबाग

इस रोड पर सुलभ कॉम्प्लेक्स से चौराहे तक रोड सकरी है। बाई ओर इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक परिसर हैं। इन परिसरों के किनारे पांच मीटर की जगह लेकर रोड चौड़ी की जाएगी और लेफ्ट टर्न लेन बनाई जाएगी।

बाक्स

हाईवे के आसपास रोड चौड़ीकरण

1- कानपुर रोड से रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या जाने वाली लिंक रोड जुनाबगंज से मोहनलालगंज वाया मोरांवा लंबाई में 18 किमी। तक चौड़ी की जाएगी।

2- आगरा एक्सपे्रस वे, मोहान तिराहा, हरदोई रोड से बनी बगिया, कानपुर रोड वाया जगदीशपुर रोड 15 किमी तक लंबाई में चौड़ी की जाएगी।

3- अमौसी स्टेशन, हरदोई रोड से नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र तक रोड लंबाई में 14 किमी तक चौड़ी होगी।

4- गोसाईगंज तिराहा, मोहनलालगंज, रायबरेली रोड से गोसाईगंज सुल्तानपुर रोड वाया न्यू जिला कारागार 23 किमी तक लंबाई में चौड़ी होगी।

5- गोसाईगंज, सुल्तानपुर रोड से बाराबंकी, अयोध्या वाया सतरिख लंबाई में 24 किमी तक चौड़ी की जाएगी।

6- इंटौजा से बाराबंकी, अयोध्या रोड वाया कुर्सी रोड व देवा लंबाई में 43 किमी तक चौड़ी की जाएगी।

बाक्स

इन रूट पर भी चौड़ीकरण

1- कैलाश हॉस्टल से बाबूगंज पुलिस चौकी रूट पर 8 फीट चौड़ी रोड को किया जाएगा 15 फीट चौड़ा।

2- पॉलीटेक्निक चौराहे से फैजाबाद रोड पर लोहिया मोड़ के पास वेब सिनेमा तक गली को चौड़ा किया जाएगा।

3- पान दरीबा चौराहे से मोहन होटल रोड होगी चौड़ी।

4- केकेसी अंडरपास से लोको तिराहा तक रोड मरम्मत के साथ पुलिया का निर्माण।

5- अहिमामऊ चौराहे से सरसवा पॉवर हाउस से ओमेक्स सिटी के बीच रोड की मरम्मत और चौड़ीकरण का काम।

6- साईदाता आश्रम से पुलिस चौकी अहिमामऊ की ओर जाने वाली कच्ची रोड होगी चौड़ी।

7- चिनहट तिराहे से सतरिख रोड बाराबंकी तक मरम्मत व 7 मीटर चौड़ीकरण का कार्य। इस रोड को बाराबंकी-लखनऊ के बीच हाईवे के वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित किया जाएगा।

8- हनुमान सेतु के पीछे प्रयाग हाउस से प्लाई बंधा रोड को चौड़ा कर बीच के डिवाइडर बंद किए जाएंगे।

9- भिठौली तिराहे रेलवे क्रासिंग के सामने से रोड कॉलोनी के अंदर होते हुए सीतापुर रोड को कनेक्ट करती है, जिसे चौड़ा किया जाएगा।

10- दुबग्गा तिराहे से कॉलोनी के अंदर की रोड जो छदोइया तिराहे पर निकलती है उसे भी चौड़ा किया जाएगा।

बाक्स

ट्रांसपोर्ट नगर को शिफ्ट करने की तैयारी

कानपुर रोड पर ट्रैफिक के प्रेशर को कम करने के लिए सरोजनी नगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है। ट्रांसपोर्ट नगर को अमौसी मोहान रोड पर शिफ्ट किया जा सकता है।

कोट

शहर के कई इलाकों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की गई है। पुलिस कमिश्नरेट ने भी रिपोर्ट पर मोहर लगा दी है। रोड चौड़ी होंगी तो शहर का नक्शा बदल जाएगा और राजधानी बहुत हद तक जाम से मुक्त भी हो जाएगी।

पूर्णेदु सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक