लखनऊ (ब्यूरो)। बस कुछ दिन का इंतजार, फिर आपको पत्रकारपुरम चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। वजह यह है कि यहां फ्लाईओवर बनाए जाने की तैयारी है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी। वहीं गोमतीनगर एरिया की कई रोड्स को भी चौड़ा किए जाने की तैयारी है।

भेजा गया है प्रस्ताव

सांसद प्रतिनिधि की ओर से पीडब्ल्यूडी को फ्लाईओवर का प्रस्ताव भेज दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ रोड चौड़ीकरण के लिए एलडीए को अवगत कराया गया है। चूंकि फ्लाईओवर और रोड चौड़ीकरण के काम को लेकर कई बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कराई जाती है, जिससे निर्माण के दौरान किसी भी तरह की समस्या सामने न आए।

जाम की रहती है समस्या

राजधानी के अति व्यस्त चौराहों में से एक पत्रकारपुरम चौराहा भी है। व्हीकल लोड होने के कारण इस चौराहे पर सुबह से लेकर रात तक जाम की समस्या रहती है। यहां पर एलडीए की ओर से पार्किंग की सुविधा दी गई थी, जिसे अब नगर निगम को हैैंडओवर कर दिया गया है। चौराहे के आसपास प्रॉपर पार्किंग होने के बावजूद जाम की समस्या रहती है। इस समस्या को दूर करने के लिए चौराहे पर फ्लाईओवर संबंधी प्रस्ताव तैयार कराया गया है और इस प्रस्ताव को पीडब्ल्यूडी के पास भेज भी दिया गया है।

कई रोड्स होंगी चौड़ी

जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसमें साफ है कि पॉश एरिया गोमतीनगर की कई रोड्स को चौड़ा किया जाएगा। चूंकि अब गोमतीनगर में घनी आबादी है, इस वजह से कई सेक्टर्स की रोड को चौड़ा किया जाना बेहद जरूरी है। इसकी वजह से ही रोड चौड़ीकरण संबंधी प्रस्ताव तैयार किया गया है। रोड चौड़ीकरण की जिम्मेदारी एलडीए को दी जाएगी। इसकी वजह यह है कि गोमतीनगर एरिया एलडीए के क्षेत्र में आता है। वहीं एलडीए की ओर से पांच चौराहों को डेवलप करने के लिए कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैैं। इसके लिए बजट इत्यादि की भी व्यवस्था की जा चुकी है।

इस फ्लाईओवर के काम में तेजी

वहीं दूसरी तरफ मुंशी पुलिया से पॉलीटेक्निक तक बनने वाले फ्लाईओवर के काम में खासी तेजी आ चुकी है। कलेवा चौराहे के पास अंडरपास बनाया जाना है, इसकी वजह से यहां भी स्वाइल टेस्टिंग का काम किया जा रहा है। मुंशी पुलिया चौराहे के पास भी यह कार्य पूरा किया जा चुका है। इसी तरह सेक्टर 25, इंदिरानगर चौराहे पर बन रहे फ्लाईओवर के कार्य में भी तेजी आ चुकी है। सेक्टर 25 चौराहे के पास पिलर इत्यादि तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। यह काम लगभग 10 प्रतिशत पूरा भी हो चुका है।

फ्लाईओवर के लिए पीडब्ल्यूडी के पास प्रस्ताव भेजा गया है साथ ही फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही काम शुरू होगा।

-दिवाकर त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि