लखनऊ (ब्यूरो)। हाईकोर्ट के सामने लगने वाले जाम को देखते हुए हाईकोर्ट की फटकार के बाद परिवहन निगम के अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि अब पॉलीटेक्निक चौराहा और हाईकोर्ट के सामने सर्विस लेन की जगह रोडवेज बसें शहीद पथ से होकर जाएंगी। बुधवार से बाराबंकी और पूर्वांचल से कैसरबाग आने वाली बसों का रूट बदल दिया गया है।

अब यहां से गुजरेंगी बसें

परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक अब बसें शहीद पथ के रास्ते लोहिया हास्पिटल होते हुए लोहिया पथ, समतामूलक, गोमती बैराज, भैंसाकुंड, क्लार्क अवध होकर कैसरबाग बस अड्डे आएंगी।

मनमानी पर फोटोग्राफी होगी

क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि बाराबंकी की बसें न्यायालय और पॉलीटेक्निक होकर नहीं जाएंगी। इन स्थलों पर टीएसआई की तैनाती की गई है। आदेश का उल्लंघन करने वाले बस चालकों की फोटोग्राफी कराई जाएगी।

बसों के रूट बदले गए

कैसरबाग, चारबाग और आलमबाग स्टेशनों की बसों के रूट में बदलाव किया गया है। बाराबंकी डिपो की बसें अवध बस स्टेशन कमता से शहीदपथ होते हुए लोहिया अस्पताल, लोहिया पार्क, समतामूलक चौराहा, अवध क्लार्क होटल होते हुए कैसरबाग बस स्टेशन के बीच चलेंगी। पूर्वांचल से लखनऊ होकर दिल्ली जाने वाली बसें अवध बस स्टेशन, कमता, लखनऊ होते हुए पॉलीटेक्निक चौराहे से पहले ओवरब्रिज होते हुए मुंशीपुलिया-टेढ़ी पुलिया, मड़ियांव होकर सीतापुर मार्ग से दिल्ली जाएंगी। चारबाग और आलमबाग बस स्टेशन से पूर्वांचल की ओर जाने वाली बसें तेलीबाग, उतरेठिया, शहीदपथ होते हुए अवध बस स्टेशन पहुंचेगी और वहीं से आगे की ओर जाएंगी। साथ ही पूर्वांचल से आने वाली बसें लखनऊ होते हुए कानपुर जाने के लिए अवध बस स्टेशन से शहीदपथ, उतरेठिया, तेलीबाग होते हुए आलमबाग बस स्टेशन आएंगी।