लखनऊ (ब्यूरो)। गोमती नगर विस्तार स्थित सरयू अपार्टमेंट में उस दौरान हंगामा मच गया, जब अपार्टमेंट के मूल ढांचे में तोड़फोड़ कर छत डाल दी गई। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि मौके पर पुलिस पहुंच गई। आरोप था कि छत डालने से इस अपार्टमेंट में 80 आवंटियों की जिंदगी दांव पर लग गई है। इनपर खतरा मंडरा रहा है। जिसके बाद गोमती नगर विस्तार थाना पुलिस ने अपार्टमेंट के ढांचे से छेड़छाड़ करने वाले गुरमीत सिंह वालिया और उनकी पत्नी गुरमीत कौर वालिया के खिलाफ बनती धाराओं में एफआईआर दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

वाटर सप्लाई न होने पर हुआ खुलासा

शिकायतकर्ता कीर्ति कुशवाहा ने पुलिस शिकायत में बताया कि गोमती नगर विस्तार स्थित सरयू अपार्टमेंट के बी-3 ब्लॉक में एक लाइन में पानी नहीं आने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जानकारी करने पर पता चला कि फ्लैट संख्या 3145 से होकर पानी की पाइप लाइन गुजरी है, जिसे फ्लैट स्वामियों के द्वारा काटकर क्षति पहुंचाई गई है। इससे कई फ्लैटों में पानी की समस्या बनी हुई थी। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए जब सभी उक्त फ्लैट में पहुंचे तो पता चला कि बिना किसी परमीशन के यहां पर नई छत पड़ी हुई है। इससे बिल्डिंग का मूल ढांचा कमजोर हुआ है और यहां रहने वाले 80 आवंटियों पर खतरा मंडरा रहा है।

विडियो बनाने पर बढ़ा विवाद

आरोप है कि जब पानी की पाइप लाइन ठीक कराने को कहा गया तो दंपति ने रात को दूसरी पाइप लाइन भी काटने को धमकी दी। इतना ही नहीं, जब सभी पाइप लाइन देखने का प्रयास किया तो उन्होंने लोगों को अंदर जाने से रोका। काफी हंगामे के बाद जब देखा गया तो पाइप लाइन कटी मिली और साफ हो गया कि दंपति की वजह से ही पानी सप्लाई बाधित हुई थी। इसके बाद जब यहां रहने वाली महिलाओं ने कटी लाइन का विडियो बनाने का प्रयास किया तो वाद-विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों के बीच धक्का मुक्की और गाली गलौज भी हुआ। वहीं, गोमती नगर विस्तार थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।