- कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ हो रही मौतों को देखते हुए किया जा रहा है विचार

LUCKNOW:

बीकेटी स्थित डॉ। राम सागर मिश्रा आरएसएम अस्पताल को एकबार दोबारा कोविड-19 अस्पताल बनाया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग राजधानी में संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ हो रही मौतों को देखते हुये इस पर विचार कर रहा है। कुछ समय पहले ही अधिकारी यहां का दौरा कर चुके हैं। अक्टूबर में इसे नॉन-कोविड में बदलने के बाद अस्पताल को स्टैंडबाय मोड में रखा गया था, ताकि मामले बढ़ने पर इसे दोबारा कोविड अस्पताल बनाया जा सके। फिलहाल यहां पर सामान्य ओपीडी चल रही है। इसे लेवल-2 कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग की पूरी कोशिश है कि अगर कोरोना की सेकंड वेव आए तो उससे निपटने की तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली जाएं। इसके लिए टेस्टिंग अभियान में भी पूरी तेजी अपनाई जा रही है।

11 बैंड वाले पॉजिटिव

कोरोना की सेकंड वेव के खतरे को देखते हुये राजधानी में बैंड-बाजा वालों की कोविड जांच कराई जा रही है। दो दिनों के दौरान करीब सात हजार लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ। संजय भटनागर ने बताया कि सहालग के दौरान होने वाली भीड़ से संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। ऐसे में बैंड-बाजा वालों की जांच के लिए तीन दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। दो दिनों में 4500 से अधिक एंटीजन टेस्टिंग और करीब 2500 आरटीपीसीआर जांच कराई गई जिसमें 11 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।