- सबस्टेशन में बिजली कर्मी नियमों को रख रहे ताक पर

- दो किलोवॉट के अस्थाई कनेक्शन (निर्माण) के रेट बिजली कर्मी ने 12 हजार बताए

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : एक तरफ जहां बिजली सबस्टेशनों को कंज्यूमर फ्रेंडली बनाने की कवायदें की जा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ आलम यह है कि विभाग के स्थाई और अस्थाई कर्मचारी ही इस मंसूबे पर पानी फेर रहे हैं। अगर कोई उपभोक्ता भूल या जानकारी के अभाव में उनके पास पहुंच जाता है तो उनकी ओर से नियमों को ताक पर रख दिया जाता है। इसी के चलते दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम ने कई सबस्टेशनों में जाकर वहां मौजूद कर्मियों से अस्थाई बिजली कनेक्शन लेने की बात कही। जहां चौकाने वाले वाला सच सामने आया। पेश है एक रिपोर्ट

1

पहली तस्वीर

स्थान: सेक्टर 25, इंदिरा नगर

लाइनमैन: दयाराम

रिपोर्टर : बी ब्लॉक में मकान बनवा रहा हूं, अस्थाई कनेक्शन चाहिए?

लाइनमैन: करीब 30 हजार रुपये लगेंगे

रिपोर्टर : अरे! यह तो बहुत ज्यादा है?, कुछ कम करा दें?

लाइनमैन: मैं हाथ जोड़ता हूं, आप ऑनलाइन अप्लाई करा दें, अगर विजिलेंस ने पकड़ा तो लाखों का जुर्माना हो जाएगा।

रिपोर्टर : मकान बनवाने के लिए सबमर्सिबल लगवाना है, कैसे चलेगा?

लाइनमैन : आप जेनरेटर लेकर सबमर्सिबल चलवा लो

रिपोर्टर : लगातार जेनरेटर चलने पर पड़ोसियों को दिक्कत होगी, आप तो जानते ही हैं

लाइनमैन: अच्छा है, ऐसा है तो क्या दो दिन में सबमर्सिबल लगवा लेंगे।

रिपोर्टर -हां, मैं दो दिन में सबमर्सिबल लगवा दूंगा, बस कुछ जुगाड़ कर दें?

लाइनमैन: ठीक है, शाम के समय काम शुरू कराइयेगा, कनेक्शन दे दूंगा, लेकिन सुबह हटा देंगे।

रिपोर्टर : कितना पैसा देना पड़ेगा?

लाइनमैन: जो इच्छा हो दे देना

रिपोर्टर : ठीक है, आपको बताता हूं

--------------------

स्थान: फैजुल्लागंज, सबस्टेशन

सबस्टेशन ऑपरेटर: ओमप्रकाश

रिपोर्टर : प्रीती नगर में नया मकान बनवा रहे हैं, कनेक्शन लेना है?

सबस्टेशन ऑपरेटर: अच्छा, मकान बनवा रहे हैं

रिपोर्टर : सबमर्सिबल लगवाना है, सोचा बिजली कनेक्शन ले लें, वरना कोई आकर बेवजह परेशान करेगा

सब स्टेशन ऑपरेटर : एरिया कितना है?

रिपोर्टर : 650 स्क्वॉयर फिट के आसपास है

सबस्टेशन ऑपरेटर: मकान बनवाने के लिए कनेक्शन बहुत महंगा है।

रिपोर्टर: 2 किलोवॉट ही चाहिए

सबस्टेशन ऑपरेटर: 31 हजार के करीब खर्च आएगा

रिपोर्टर : यह तो बहुत महंगा है, कुछ सस्ता बताएं?

सबस्टेशन ऑपरेटर: 12 हजार खर्च होंगे, मीटर वगैरह लग जाएगा, केबिल आपकी होगी।

रिपोर्टर : मुझे रसीद कितने की मिलेगी?

सबस्टेशन ऑपरेटर: 4500 से 4700 की रसीद मिल जाएगी

रिपोर्टर : बाकी का पैसा?

सबस्टेशन ऑपरेटर: इनको भी देना है, उनको भी देना हैसर्वेयर को भी देखना है।

रिपोर्टर : ठीक है, आपको कल बताता हूं

--------------------

ये हैं नियम

1-बिजली कनेक्शन लेना हो, स्थाई या अस्थाई झटपट पोर्टल से ही होगा आवेदन

2-सात दिन के अंदर कनेक्शन दिए जाने का प्राविधान

3-अस्थाई कनेक्शन दो प्रकार के मिलते हैं

4- एक अस्थाई कनेक्शन पार्टी इत्यादि के लिए वहीं अन्य कंस्ट्रक्शन के लिए

5-कंस्ट्रक्शन के कनेक्शन तीन या छह माह के लिए दिए जाते हैं

6-कनेक्शन लेना है तो सिर्फ जेई या एसडीओ से ही संपर्क करें

वर्जन

अगर किसी कर्मचारी ने नियम विरुद्ध कार्य किया है तो जांच कराकर उचित एक्शन लिया जाएगा।

- प्रदीप कक्कड़, मुख्य अभियंता, ट्रांसगोमती

वेब लिंक

अगर आपको भी बिजली कनेक्शन लेने में इस तरह के भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ रहा है तो हमें बताएं।