- सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय की आखिरी उम्मीद हैं सौरभ वर्मा

- वीमेन सिंगल्स, वीमेन डबल्स, मेन डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में विदेशी खिलाड़ी ही फाइनल में

LUCKNOW: दर्शकों के साथ कोर्ट में मौजूद भारतीय खिलाड़ी भी सौरभ को प्रोत्साहित कर रहे थे। लहराते तिरंगे के साथ 'इंडिया- इंडिया' का शोर हॉल में तब तक गूंजता रहा, जब तक सौरभ ने जीत नहीं दर्ज कर ली। सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन व‌र्ल्ड टूअर सुपर 300-2019 में नॉन सीडेड शटलर सौरभ वर्मा ने मेन सिंगल्स में मेजबानों की चुनौती कायम रखी है। सेमीफाइनल में जीत के साथ सौरभ ने जहां सिलवर मेडल तो पक्का किया वहीं अब गोल्ड हासिल करने से वह मात्र एक कदम दूर हैं। फाइनल में उनका मुकाबला ताइपे के वांग से होना है।

चला लंबा मुकाबला

गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में शनिवार को सेमीफाइनल में सौरभ ने कोरिया के हियो क्वांग ही को मैराथन संघर्ष के बाद 21-17, 16-21, 21-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वीमेन सिंगल्स में भारतीय चुनौती आज खत्म हो गई। थाईलैंड की फिटायापोर्ण चाइवान ने 24-22, 21-15 से रितुपर्णा दास को हराकर उनका अभियान खत्म किया। इस चैंपियनशिप के फाइनल में अब भारत के अलावा इंग्लैंड, कोरिया, रूस, ताइपे, स्पेन और थाईलैंड के खिलाड़ी गोल्ड के लिए संघर्ष करेंगे।

कैरोलिना की आसान जीत

वीमेन सिंगल्स में तीन बार की व‌र्ल्ड चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मॉरिन ने कोरिया की किम गा यून को 22-20, 21-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। मेन ंिसंगल्स के एक अन्य सेमीफाइनल में एर्थ सीडेड वांग त्जू वेई (चीनी ताइपे) ने पूर्व व‌र्ल्ड नंबर 1 कोरिया के सातवीं वरीय सोन वान हो को 21-9, 21-7 से हरा फाइनल में जगह बनाई।

हार कर रितु हुई बाहर

वीमेन सिंगल्स के सेमीफाइनल में भारत की क्वालीफायर खिलाड़ी रितपुर्णा दास को थाईलैंड की फिटायापोर्ण चाइवान ने 24-22, 21-15 से हराया। दुनिया की 40वें नंबर की खिलाड़ी व पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास की चाइवान के खिलाफ दो मैचों में यह दूसरी हार है।

आज के रिजल्ट

मेन सिंगल्स

- थर्ड सीडेड वांग त्जू वेई (चीनी ताइपे) ने सेवेंथ सीडेड सोन वान हो (कोरिया) को 21-9, 21-7 से हराया।

- सौरभ वर्मा (भारत) ने हियो क्वांग ही (कोरिया) को 21-17, 16-21, 21-18 से हराया।

मेन डबल्स

- फिफ्थ सीडेडहे जी तिंग व तान कू इयांग (चीन) ने डी झी जियान व वांग चांग (चीन) को 17-21, 21-11, 21-11 से हराया।

- थर्ड सीडेड चोई सोलगेयू व सेई सियांग जेई (कोरिया) ने शीर्ष वरीय हान चेंग केई व झाओ हाओ डांग (चीन) को 21-17, 21-16 से हराया।

मिक्स डबल्स

- टॉप सीडेड मा‌र्क्स इलिस व लॉरेन स्मिथ (इंग्लैंड) ने पांचवीं वरीय मार्क लाम्सफुस व इसाबेल हेटट्रिच (जर्मनी) को 23-21, 21-13 से हराया।

- एर्थ सीडेड रोडियान अलिमोव व एलीना दावलेतोवा (रूस) ने सिक्स सीडेड थामस जिसेल व डेल्फाइन डेलरो (फ्रांस) को 21-16, 18-21, 21-9 से हराया।

वीमेन सिंगल्स

- फिटायापोर्ण चाइवान (थाईलैंड) ने रितुपर्णा दास (भारत) को 24-22, 21-15 से हराया।

- फोर्थ सीडेड कैरोलिना मॉरिन (स्पेन) ने किम गा यून (कोरिया) को 22-20, 21-16 से हराया।

वीमेन डबल्स

- फोर्थ सीडेड चांग ये ना व किम हेई रिन (कोरिया) ने लिंडा एल्फेर व इसाबेल हेटट्रिच (जर्मनी) को 21-14, 21-12 से हराया।

- सेवेंथ सीडेड बेइक हा ना व जूंग क्योंग यून (कोरिया) ने एनजी विंग युंग व येइंग एनजी तिंग (हांगकांगा) को 21-12, 21-11 से हराया।

बाक्स

आज खेले जाएंगे फाइनल

मेन सिंगल्स

सौरभ वर्मा (भारत) बनाम वांग जू वी (ताइपे)

वीमेन सिंगल्स

कैरोलिना मॉरिन (स्पेन) बनमा पी। चाइवान (थाईलैंड)

मेन डबल्स

चोइ सालग्यू और सी सीयुंग जे (कोरिया) बनाम हे जी टिंग और टैन कियांग (चीन)

वीमेन डबल्स

चांग ये ना और किम हे रिन (कोरिया) बनाम बेक हा ना और जुंग क्यूंग ईयून (कोरिया)

मिक्स्ड डबल्स

मा‌र्क्स एलिस और लॉरेन स्मिथ (इंग्लैंड) बनाम रोडियन एलीमोव और एलिना दावेतोवा (रूस)