लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान को देखते हुए यह निर्णय जरूरी था। 15 से 18 साल के लगभग सभी बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है। टीचर्स और स्टाफ पहले से ही वैक्सीनटेड है। सभी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी जरुरी कदम उठाए जाएंगे।

प्री बोर्ड एग्जाम पर फोकस

अवध कॉलिजिएट की निदेशिका जतिंदर वालिया ने बताया कि क्लास 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को ही बुलाने की तैयारी की है। 24 फरवरी से प्री बोर्ड के एग्जाम होने हैं। ऐसे में सीनियर क्लास को 9 से 12:30 बजे तक चलाया जाएगा। पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिला सिंह ने कहा कि हम लोग अभी 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को ही बुला रहे हैं। इनकी क्लासेस तीन घंटे के लिए लगाई जाएगी। ताकि बोर्ड और फाइनल एग्जाम की तैयारी करवाई जा सके।

एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग

सेंट जोसेफ स्कूल के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल का कहना है कि हम स्कूल बंद होने से पहले चल रही क्लासेस का विधिवत संचालन करेंगे। सभी कक्षा के बच्चों को बुलाने पर विचार चल रहा है। सभी की टाइमिंग अलग-अलग होगी और क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग रखने के साथ एंट्री व एग्जिट अलग अलग गेट से रखा जाएगा।

हॉस्टल पर आज होगा निर्णय

कोरोना की वजह से बंद चल रही लखनऊ यूनिवर्सिटी व संबद्ध कॉलेज सोमवार से खुल जाएंगे। प्रत्येक शैक्षिक संस्थान में मास्क की अनिवार्यता एवं कोविड डेस्क की स्थापना अनिवार्य रूप से की जाएगी। शासन का आदेश आने के बाद संडे को कुलसचिव डॉ। विनोद कुमार ङ्क्षसह ने कॉलेजों को पत्र जारी कर दिया। हालांकि, हॉस्टल खोलने के संबंध में सोमवार को निर्णय लिया जाएगा।

स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह मेंटेन रखी जाएगी। स्टूडेंट्स एक गेट से एंट्री करेंगे, वहीं एग्जिट के लिए दूसरा गेट रहेगा।

अनिल अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, सेंट जोसेफ स्कूल