लखनऊ (ब्यूरो)। शहर के स्कूलों में नए सेशन की क्लासेज या तो खत्म हो चुकी हैं या खत्म होने को हैं। क्लासेज खत्म होने के साथ ही स्कूलों ने बच्चों के लिए समर कैंप की शुरुआत कर दी है। इस समर कैंप में बच्चों की पर्सनैलिटी को ग्रूम करने के लिए कई तरह की एक्टिविटीज कराई जा रही हैं। स्पोट्र्स के साथ सिंगिंग डांसिंग तो होगी ही इस साल कुछ स्कूल क्रिएटिव राइटिंग, स्टोरी बुक रीडिंग भी सिखाने की तैयारी कर रहे हैं।

पायनियर में 31 मई तक हॉबी क्लासेज

पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल एल्डिको शाखा में हॉबी क्लासेज चल रही हैं। इन हॉबी क्लासेज में गेम्स जैसे टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल सिखाया जाएगा। इसके अलावा बच्चे योगा भी सीख सकते हैं। स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिला सिंह ने बताया कि ये क्लासेज ओपन फॉर ऑल हैं। एक्टिविटी की फीस 200 रुपये है। स्कूल में डांस, पेंटिंग, स्केचिंग, ड्रॉइंग, निब पेंटिंग, फैब्रिक पेंटिंग, ग्लास पेंटिंग, बेस्ट ऑफ वेस्ट, हैंड क्राफ्ट, जूलरी मेकिंग मेहंदी डिजाइन और वोकल एंड इंस्ट्रूमेंटल्स सिंगिंग सिखाई जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल में संपर्क किया जा सकता है।

क्रिएटिव राइटिंग सीखने का मौका

अवध कॉलेजिएट स्कूल में 21 मई से 31 मई तक समर कैंप लगेगा। स्कूल की निदेशिका जतिंदर वालिया ने बताया कि कैंप में 9वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। पर एक्टिविटी 100 रुपये चार्ज रखा है। दो से ज्यादा एक्टिविटी में स्टूडेंट्स पार्ट नहीं ले सकते। इस समर कैंप में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक आउटडोर एक्टिविटी और 8 से 10 बजे तक इनडोर एक्टिविटी कराई जकंगी। गेम्स में लड़कों को बैडमिंटन, क्रिकेट, वॉलीबॉल सिखाया जाएगा। वहीं, लड़कियों के लिए उनकी स्किल को देखते हुए राइटिंग, रीडिंग स्टोरी बुक्स, क्रिएटिव राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, कराटे, म्युजिक इंस्ट्रूमेंट, डांस क्लासिकल वेंस्टन व कंटेम्परी सिखाया जाएगा। इसके अलावा जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में भी समर कैंप चल रहा है।

समर फिएस्टा में कुकिंग स्किल्स सीखें

डीपीएस जानकीपुरम 27 मई तक समर फिएस्टा करा रहा है। इसमें स्टूडेेंट्स के लिए अलग-अलग एक्टिविटी शामिल की गई है। जहां प्री प्राइमरी व फस्र्ट व सेकंड के स्टूडेंट्स बाल संस्कार, स्पैश पूल, डू रे मी, क्रिएटिव फिंगर्स डांसिंग, फन विद क्राफ्ट, लिटिल शेफ जैसी एक्टिविटी सिखाएंगे। वहीं बड़े स्टूडेंट्स के लिए कि कैलिग्राफी, ड्रामाटिक्स, फायरलेस कुकिंग, मेहंदी डिजाइन, क्लासिकल डांस समेत कई एक्टिविटी शामिल की गई है। यह ओपन फॉर ऑल है, रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल में संपर्क करना होगा।