लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए एनईपी, बीएससी मैथ और बीएससी बायोलाजी एनईपी कोर्सेज में ऑनलाइन काउंसिङ्क्षलग के अंतर्गत सोमवार को पहला सीट आवंटन जारी कर दिया। कैंडीडेट्स अपने लागइन आईडी, पासवर्ड के माध्यम से आवंटित सीट का विवरण देख सकते हैं। आनलाइन सीट कंफर्मेशन फीस 29 सितंबर को रात 12 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। इसके विस्तृत निर्देश वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।

19 से 22 सिंतबर तक भरी थी च्वाइस

एलयू ने बीते 19 से 22 सितंबर तक बीए, बीएससी बायो और बीएससी मैथ कोर्सेज में एडमिशन के लिए आनलाइन काउंसिङ्क्षलग के तहत च्वाइस फिङ्क्षलग का मौका दिया था। 22 सितंबर की रात 12 बजे तक 7500 कैंडीडेट्स ने अपना विकल्प भरा था। यूनिवर्सिटी के एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। पंकज माथुर ने बताया कि जिन कैंडीडेट्स को उनकी फस्र्ट च्वाइस आवंटित नहीं हुई है। उन्हें सीट कंफर्मेशन फीस जमा करने के साथ ही अपग्रेडेशन का चयन करना होगा, जिससे दूसरे आवंटन अथवा अपग्रेडेशन में पहले विकल्प की संभावना बनी रहे। यदि कोई कैंडीडेट सीट कंफर्मेशन फीस के साथ अपग्रेडेशन का चयन नहीं करता है तो दूसरे आवंटन में उन पर विचार नहीं किया जाएगा।

बीकाम, एलएलबी में अभिलेखों का वेरीफिकेशन आज

लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीकाम एनईपी, बीकाम आनर्स, बीवीए, बीएफए, एलएलबी (इंटीग्रेटेड) यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए अभिलेखों का वेरीफिकेशन मंगलवार को होगा। इन कोर्सों के कैंडीडेट्स को अपने प्रोविजनल एलाटमेंट लेटर, मूल अभिलेखों, अंक पत्र एवं प्रमाण पत्रों की जांच के लिए उपस्थित होना होगा। कैंडीडेट्स को निर्धारित समय पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

यहां होगा सत्यापन

बीकाम आनर्स, बीकाम एनईपी : कामर्स संकाय कार्यालय सुबह 10 बजे

बीएफए/बीवीए : कला संकाय कार्यालय, सुबह 10 बजे

एलएलबी पांच वर्षीय : विधि संकाय कार्यालय, द्वितीय कैंपस जानकीपुरम, सुबह 10 बजे

पीएचडी : पांच विषयों में कैंडीडेट्स की सूची जारी

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने सोमवार को शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत पांच और विषयों में अर्ह कैंडीडेट्स की सूची जारी कर दी। इनमें होम साइंस, साइकोलाजी, एप्लाइड इकोनामिक्स, फिजिकल एजुकेशन, मिडिवल एंड मार्डन हिस्ट्री विषय शामिल हैं। कैंडीडेट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर एडमिशन पेज में पीएचडी एडमिशन के पेज पर जाकर इसे देख सकते हैं। जल्द ही साक्षात्कार की तिथि वेबसाइट पर जारी की जाएगी।